ईरान में नहीं मिले इजरायली जासूस तो निशाने पर आए बलूच, हमले में महिला की मौत, कई घायल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran: इजरायल के साथ जंग खत्‍म होने के साथ ही ईरान में जासूसों की धड़पकड़ तेजी से हो रहा है. इस बीच खबर सामने आई है कि ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इजरायली जासूसों की तलाश के नाम पर ईरान के ही एक गांव में धावा बोल दिया.

दक्षिण-पूर्वी ईरान के सिस्तान-बालूचिस्तान प्रांत के गोनिच गांव में आईआरजीसी ने ड्रोन और सैन्‍य वाहनों से धावा बोला. इसमें एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

जासूस नहीं, नागरिक बने निशाना

मानवाधिकार संगठन हालवश ने बताया कि ये कार्रवाई बेहद बर्बर थी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमले के दौरान एक 21 वर्षीय गर्भवती महिला को IRGC सैनिकों ने लात मारी, जिससे उसका गर्भपात हो गया. गांव वालों और चश्मदीदों ने बताया कि हमला अचानक हुआ और IRGC ने ड्रोन और भारी सैन्य वाहनों का इस्तेमाल किया.

गांव के अधिकतर लोग बलूच समुदाय से हैं, जो पहले से ही ईरानी सरकार की नीतियों से नाराज हैं. आईआरजीसी का कहना है कि उन्हें इलाके में 5 इजरायली जासूसों की मौजूदगी की सूचना थी, जो मोसाद से जुड़े बताए जा रहे हैं. लेकिन आईआरजीसी के अपने ही मीडिया हाउस ‘तस्नीम’ की इस रिपोर्ट पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि न तो किसी संदिग्ध की तस्वीर दिखाई गई, न नाम बताए गए और न ही गिरफ्तारी की कोई पुष्टि हुई.

हर बार बलूच ही क्यों?

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब  बलूच समुदाय को टारगेट किया गया है. ईरान में अल्पसंख्यक बलूच लंबे समय से हाशिए पर हैं. न विकास, न अधिकार और ऊपर से बार-बार का सैन्य दमन झेलते हैं. ताजा घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि आईआरजीसी जब चाहे जहां चाहे, आम नागरिकों को सुरक्षा खतरा बताकर उन पर कार्रवाई कर सकती है.

“जासूस सिर्फ बहाना है”

मानवाधिकार संगठनों का आरोप है कि जासूसों की मौजूदगी का दावा एक बहाना है, वास्‍तव में यह हमला बलूच नागरिकों की आवाज दबाने के लिए किया गया है. संगठन ने अंतरराष्ट्रीय मंचों से अपील की है कि गोनिच गांव में हुई इस कार्रवाई की स्वतंत्र जांच कराई जाए और ईरान के अंदर मानवाधिकार हनन की घटनाओं पर नजर रखी जाए.

ये भी पढ़ें :- Nehal Modi Arrested: अमेरिका में गिरफ्तार हुआ नीरव का भाई निहाल मोदी, CBI-ED के प्रत्यर्पण अनुरोध पर कार्रवाई

Latest News

MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने उठाई हरित चेतना की आवाज: डिजिटल शिक्षा, हरित अभियान को दी गति

Lucknow: सरोजनी नगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ में लोक अधिकार मंच...

More Articles Like This