वेस्ट बैंक को लेकर इजरायल का बड़ा कदम, सेना ने आतंकवादियों के गढ़ में भेजे टैंक

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel: इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने वेस्‍ट बैंक को बड़ा ऐलान कर दिया है. रविवार को इजराइल काट्ज ने कहा कि उन्‍होनें सेना को निर्देश दिया है कि वह अभी एक साल तक वेस्ट बैंक के कुछ शहरी शरणार्थी शिविरों में रहने के लिए तैयार रहे. इजराइल काट्ज का ये बयान तब सामने आया है जब इजरायल फलस्तीनी क्षेत्र में आक्रमण तेज कर रहा है और गाजा युद्ध को रोकने वाला सीजफायर अब भी कायम है.

सेना ने जेनिन में भेजी टैंक

सेना ने कहा कि वह वेस्ट बैंक के अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी तेज कर रही है और आतंकवादियों के गढ़ जेनिन में टैंक भेज रही है. यहां ये भी जानकारी दें कि इजरायल ने कहा है कि सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई तब तक नहीं की जाएगी, जब तक कि गाजा में बंधक बनाकर रखे गए और लोगों की रिहाई सुनिश्चित नहीं की जाती.

इसके साथ ही इजरायल ने यह भी कहा है कि हमास बंधकों को अपमानजनक तरीके से सौंपना बंद करें. शनिवार को हमास ने 6 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया था. इसके तुरंत बाद 620 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाना था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें :- सरकार के हस्तक्षेप के बाद कोचिंग संस्थानों ने छात्रों को लौटाए 1.56 करोड़ रुपये

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This