इजरायल के PM नेतन्याहू की फिर बिगड़ी तबीयत, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel PM Netanyahu: गाजा में इजरायल का कहर जारी है. इसी बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की फिर से तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है. प्रधानमंत्री नेतन्‍याहू आंतों में सूजन आने के बाद घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. इसकी जानकारी पीएम के ऑफिस से दी गई है. इसमें बताया गया है कि खराब खाने की वजह से उनकी आंतों में सूजन हो गई है.

घर से ही काम करेंगे पीएम नेतन्‍याहू

नेतन्याहू के डॉक्टरों ने बताया कि प्रधानमंत्री की जांच की गई है और डिहाइड्रेशन के चलते उन्हें तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं. फिलहाल, उनकी हालत बेहतर है. डॉक्टरों की सलाह के बाद पीएम नेतन्याहू अगले कुछ दिनों तक घर पर आराम करेंगे और यहीं से सरकारी कामकाज देंखेंगे.

पहले भी हो चुकी हैं स्वास्थ्य समस्याएं

बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू 75 साल के हो गए हैं. इन्हें पहले भी कई बार स्वास्थ्य समस्याएं हुई है. लेकिन, चौंकाने वाली बात यह है कि नेतन्याहू देश के प्रधानमंत्री हैं और उन्हें खराब खाना कैसे परोसा जा सकता है. वैसे इससे पहली उनकी प्रोस्टेट सर्जरी हुई थी. पीएम नेतन्याहू के बीमार होने पर न्याय मंत्री यारिव लेविन ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर कार्य किया था. साल 2023 में डॉक्टरों ने हार्ट की समस्या को दूर करने के लिए नेतन्‍याहू की सर्जरी भी की थी.

रिपोर्ट में बताया गया था स्वस्थ

साल 2023 में जनवरी महीने में जारी पीएम नेतन्याहू की सबसे हालिया सार्वजनिक चिकित्सा रिपोर्ट में उन्हें पूरी तरह स्वस्थ बताया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, उनका पेसमेकर ठीक से काम कर रहा था. हालांकि, यह दस्तावेज कोई आधिकारिक सरकारी स्वास्थ्य रिपोर्ट नहीं थी, बल्कि उनकी निजी चिकित्सा टीम द्वारा इसे जारी किया गया था.

हमास पर इजरायली हमला जारी

भले ही इजरायली पीएम नेतन्याहू की तबीयत खराब हो, लेकिन इजरायली सेना हमास के आतंकियों पर लगातार हमले कर रही है. इस बीच आईडीएफ ने कहा है कि उन्होंने हमास के बड़े कमांडर बशर थाबेत को ढेर कर दिया है. थाबेत के ऊपर हमास के हथियार निर्माण उपकरणों में अनुसंधान एवं विकास की जिम्‍मेदारी थी. आईडीएफ ने कहा कि उन्होंने आतंकवादी ढांचे, आतंकवादियों और सुरंगों का पता लगाकर उन्हें तबाह कर दिया है.

ये भी पढ़ें :- जापान के पीएम इशिबा को तगड़ा झटका, दोनों सदनों में खोया बहुमत

 

 

 

Latest News

आक्रोश की आग में जल रहा नेपाल, तख्तापलट की आशंका, दुबई भाग सकते हैं PM ओली और अन्य मंत्री

काठमांडू: नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को शुरु हुआ उग्र प्रदर्शन मंगलवार को भी...

More Articles Like This

Exit mobile version