भारत ही नहीं ब्रिटेन में भी गूजें भगवान जगन्नाथ के जयकारे, रथ यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jagannath Rath Yatra: भगवान जगन्‍नाथ रथ यात्रा को लेकर जहां भारत के ओडिशा पुरी में धूम मची हुई है, वहीं ब्रिटेन में भी जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्‍साह देखने को मिला है. भगवान जगन्नाथ के जयकारे से यूनाइडेट किंगडम (यूके) का स्लॉ गूंज उठा.

दरअसल, जगन्नाथ सोसाइटी यूके द्वारा आयोजित किए गए इस रथ यात्रा में करीब एक हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान रथ यात्रा में भारतीय उच्चायोग में भारत के उप उच्चायुक्त सुजीत घोष ने छेरा पहारना की रस्म निभाई. इसकी जानकारी भारतीय उच्‍चायोग द्वारा दी गई.

सुजीत जॉय घोष ने निभाई छेरा पहारना की रस्‍म

यूके में भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि उप उच्चायुक्त (डीएचसी) सुजीत जॉय घोष ने स्लॉ में जगन्नाथ सोसाइटी यूके द्वारा आयोजित भव्य रथ यात्रा में भाग लिया. इस दौरान उन्‍होंने पवित्र छेरा पहारना अनुष्ठान किया. बता दें कि छेरा पहारना रथ यात्रा के सबसे महत्वपूर्ण रीति-रिवाजों में से एक है. इस अनुष्‍ठान में देवताओं के सामने रथ को साफ किया जाता है, जो भगवान के सामने विनम्रता और समानता का प्रतीक है.

8 जुलाई को होगा रथ यात्रा का समापन

वहीं, भारत में ओडिशा के पुरी में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आज चौथा दिन है. यह यात्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर गुंडिचा मंदिर तक जाती है, जिसमें शामिल होने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा है. बता दें कि यह यात्रा 27 जून को शुरू हुई थी, जिसका समापन 8 जुलाई को भगवान जगन्नाथ के जगन्नाथ मंदिर में वापस लौटने के साथ समाप्त होगी.

इसे भी पढें:-Adani Green Energy ने पार की 15,000 मेगावाट की परिचालन क्षमता, बोले गौतम अडाणी- ‘भारत में सबसे तेज हरित ऊर्जा निर्माण’

 

 

Latest News

Shardiya Navratri 9th Day: नवरात्रि का नौवां दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 9th Day: नवरात्रि का नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) को समर्पित है. इस...

More Articles Like This

Exit mobile version