Japan Politics: जापान में बदल सकता है प्रधानमंत्री का चेहरा, फुमियो किशिदा ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Japan Politics: जापान में इन दिनों सियासी हलचल तेज है. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. फुमियो किशिदा ने सितंबर में होने वाले पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. यानी कुल मिलाकर अगले महीने यहां प्रधानमंत्री का चेहरा बदल सकता है.

पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से किया इनकार

दरअसल, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को 2021 में अपनी सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था. किशिदा का कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो रहा है. कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अपनी सत्तारूढ़ पार्टी के अधिकारियों को सूचित किया है कि वह सितंबर में होने वाले पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में भाग नहीं लेंगे.

जानिए क्यों किया चुनाव लड़ने से इंकार?

ज्ञात हो कि जापान की सत्ताधारी पार्टी पिछले दिनों कई तरह के विवादों में घिरी रही है. पिछले साल दिसंबर के महीने में भी यहां राजनीतिक फंडिंग को लेकर विवाद हुआ था. पार्टी के अंदर ही किशिदा का विरोध हो रहा है. इनके अपनी ही पार्टी के नेताओं का मानना है कि मौजूदा सरकार के नेतृत्व में अगला आम चुनाव जीतना काफी मुश्किल है. जापान में अक्टूबर महीने में ही आम चुनाव होने हैं.

लोकप्रियता में आई गिरावट

यही नहीं किशिदा के कार्यकाल में उनकी पार्टी के कई नेताओं के भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल होने की बात सामने आई है, जिससे उनकी लोकप्रियता का स्तर घटकर 20 फीसदी से नीचे चला गया है. वहीं, किशिदा के दौड़ से बाहर होने का मतलब है कि पार्टी का वोट जीतने वाला नया नेता प्रधानमंत्री के रूप में उनका उत्तराधिकारी बनेगा.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: ग्रह-नक्षत्र के हिसाब से जानिए सभी 12 राशियों का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 22 December 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This