PM Modi ने साने ताकाइची को जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई, रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी पर दिया जोर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Japan: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची को उनकी जीत पर बधाई दी. साथ ही उन्‍होंने भारत और जापान के बीच खास रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं.

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि ”साने ताकाइची, जापान की प्रधानमंत्री चुने जाने पर आपको हार्दिक बधाई. मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं. हमारे गहरे होते संबंध हिंद-प्रशांत और उसके बाहर शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं.”

पुनः मतदान के जरिए हुआ चुनाव

बता दें कि साने ताकाइची को मंगलवार को जापान की संसद में एक अहम चुनाव के बाद प्रधानमंत्री चुना गया. यह चुनाव पुनः मतदान के जरिए हुआ था, जिसमें वह जीतकर जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. यह एक ऐतिहासिक पल माना जा रहा है क्योंकि जापान की राजनीति में पहली बार किसी महिला को यह पद मिला है.

साने ताकाइची का राजनीतिक सफर

साने ताकाइची का राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प रहा है. वह पहले एक टीवी एंकर थीं और 1993 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जापान की निचली संसद की सदस्य बनीं. तब से वह लगातार राजनीति में सक्रिय रही हैं और अपने गृह क्षेत्र नारा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वहीं, अब वो जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के कार्यकाल के बाकी बचे हिस्से को पूरा करेंगी, जो सितंबर 2027 तक चलेगा.

आर्थिक मंदी की समस्‍या से जूझ रहा पाकिस्‍तान

दरअसल, जापान आर्थिक मंदी, बढ़ती महंगाई और मुद्रा येन के मूल्य में गिरावट जैसी समस्याओं से जूझ रहा है. इन चुनौतियों ने जनता पर दबाव बढ़ाया है और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी की हाल की चुनाव हारों ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे समय में, एलडीपी के सामने बड़ी जिम्मेदारी है कि वे पार्टी को एकजुट रखें, अल्पसंख्यक सरकार का कुशलता से संचालन करें और जनता को विश्वास दिलाएं कि वे स्थिर और प्रभावी शासन प्रदान कर सकते हैं.

इसे भी पढें:-US: तोड़ा जाएगा व्हाइट हाउस! ईस्ट विंग की जगह बनेगा नया भव्य बॉलरूम, ट्रंप ने किया ऐलान

Latest News

दुनिया के सबसे ठंडे देश पर ग्लोबल वार्मिंग का वार! आइसलैंड में पहली बार दिखे मच्छर

First Mosquitoes Spotted In Iceland: तेजी से बदलते मौसम और जलवायु परिवर्तन का असर अब आइसलैंड पर भी देखने को...

More Articles Like This

Exit mobile version