किसके हाथों में होगी NASA की कमान? ट्रंप का ऐलान- अब इसाकमैन नहीं रहेंगे अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख पद के लिए विचाराधीन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jared Isaacman: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रमुख जैरेड इसाकमैन अब इस पद के विचाराधीन नहीं रहेंगे. इस बात की जानकारी शनिवार को व्‍हाइट हाउस द्वारा दी गई. साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया कि राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप जल्‍द ही नासा के नेतृत्व के लिए एक नए उम्मीदवार का ऐलान करेंगे.

टेक अरबपति जैरेड इसाकमैन के नामांकन वापस लेने के पीछे कोई अधिकारिक वजह नहीं बताई गई है, लेकिन यह कदम सीनेट के इसाकमैन के नाम पर मतदान से ठीक पहले उठाया गया है. ऐसे में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता लिज ह्यूस्टन ने कहा कि नासा का अगला नेता ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्रपति ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट नीति के साथ पूरी तरह मेल खाता हो. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप जल्द ही नए उम्मीदवार की घोषणा करेंगे.

ट्रंप ने वापस लिया इसाकमैन का नामांकन 

बता दें कि निजी क्षेत्र से आने वाले जैरेड इसाकमैन को दिसंबर 2024 में नासा प्रमुख पद के लिए नामांकित किया गया था, जिसे अंतरिक्ष समुदाय में आश्चर्य के साथ देखा गया था. वहीं इसाकमैन ने हाल ही में सीनेट कॉमर्स कमेटी के सामने अपनी पुष्टि सुनवाई भी दी थी. वहीं, राष्‍ट्रपति ट्रंप ने भी अपने उक पोस्‍ट में लिखा था कि पिछले जांचों के बाद मैंने जेरेड इसाकमैन के नामांकन को वापस ले लिया है. मैं जल्द ही एक ऐसे उम्मीदवार का चयन करूंगा जो मिशन से जुड़ा हो और अमेरिका को स्पेस में प्राथमिकता दे.

रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

सूत्रों के मुताबिक, व्हाइट हाउस इसाकमैन के नामांकन को वापस लेने की योजना बना रहा था. इसाकमैन के समर्थकों के बीच यह डर था कि एलन मस्क के प्रशासन से बाहर जाने के बाद उनका नामांकन खतरे में है और ऐसी ही हुआ भी. इसाकमैन के नासा के प्रमुख पद से हटाए जाने से निराश मस्‍क इसे राजनीति से प्रेरित मानते हैं. उनहोंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ऐसा सक्षम और नेकदिल व्यक्ति मिलना बहुत दुर्लभ है. हालांकि इससे पहले इसाकमैन ने मस्क से दूरी बनाते हुए कहा कि वे चंद्र लैंडिंग के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो मस्क की राय से अलग है. दरअसल, मस्क ने पहले चंद्र मिशनों को ध्यान भटकाने वाला बताया था.

इसे भी पढें:-रूस में भीषण हादसा: पुल गिरने से बे-पटरी हुई ट्रेन, सात की मौत, 30 घायल

Latest News

जोहरान मामदानी का बीबीसी पर निशाना, कहा- ‘मेयर बने तो नफरत से जुड़े अपराधों के खिलाफ बढ़ाएंगें 800% बजट’

Zohran Mamdani : न्यूयॉर्क सिटी मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान मामदानी ने बीबीसी जैसे बड़े मीडिया हाउस पर...

More Articles Like This

Exit mobile version