अमेरिका न्याय विभाग वेबसाइट से गायब हुई 16 एपस्टीन फाइल्स, ट्रंप की फोटो भी डिलीट

Must Read

Jeffrey Epstein files : एक बार फिर अमेरिका में जेफरी एपस्टीन से जुड़ा विवाद चर्चा में आ गया है. बता दें कि अमेरिकी न्याय विभाग यानी DOJ की आधिकारिक सार्वजनिक वेबसाइट से एपस्टीन केस से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अचानक हटा दिए गए हैं. ऐसे में सवाल उठाए जा रहे कि यह घटना महज एक तकनीकी गलती है या किसी बड़े सच को छिपाने की कोशिश.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एक दिन पहले ही ये फाइलें वेबसाइट पर डाली गई थीं, लेकिन अगले ही दिन वे पूरी तरह गायब हो गईं. सबसे महत्‍वपूर्ण बात रिकॉर्ड्स में एक ऐसी तस्वीर भी थी, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नजर आ रहे थे और अब वो भी गायब है.

सार्वजनिक पोर्टल से हटे दस्तावेज

बता दें कि जो दस्तावेज सार्वजनिक पोर्टल से हटे हैं, उनमें कुछ इस प्रकार की तस्वीरें और फाइलें थीं, जो एपस्टीन की निजी संपत्ति से जुड़ी बताई जा रही थीं. जो कि उसके घर में मौजूद कलाकृतियों, फर्नीचर और निजी ड्रॉअर से जुड़ी तस्वीरें शामिल थीं. ऐसे में कुछ तस्वीरों को लेकर दावा किया गया कि वे आपत्तिजनक प्रकृति की थीं. जिसमें जेफरी एपस्टीन के साथ डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और घिसलेन मैक्सवेल नजर आ रहे थे.

राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज

जानकारी के मुताबिक, फाइलों के अचानक गायब होने के बाद न्याय विभाग से सवाल पूछे गए, कि वहां से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कुछ स्‍पष्‍ट नही किया गया कि दस्तावेज गलती से हटे या जानबूझकर वेबसाइट से हटाए गए. कोई स्‍पष्‍ट जवाब न देने पर मामले को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गई हैं. ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या कुछ ऐसी जानकारियां थीं, जिन्हें जनता से दूर रखना जरूरी समझा गया.

दस्तावेजों का गायब होना लोकतंत्र पर सवाल

बताया जा रहा है कि डेमोक्रेट पार्टी के कई सांसदों ने इस मुद्दे को सार्वजनिक रूप से उठाया है. इसे लेकर उनका मानना है कि जब मामला इतना गंभीर और हाई-प्रोफाइल है, तो दस्तावेजों का इस तरह गायब होना लोकतंत्र और पारदर्शिता दोनों पर सवाल खड़ा करता है. विशेष रूप से उन्‍होंने इस तस्‍वीर को लेकर चिंता जताई है, जिसमें ट्रंप नजर आ रहे थे और जो अब सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है. हालांकि ट्रंप पहले भी यह साफ कर चुके हैं कि उनका एपस्टीन के आपराधिक मामलों से कोई लेना-देना नहीं रहा और उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं है.

इसे भी पढ़ें :- Venezuela: अमेरिकी घेराबंदी से वेनेजुएला का व्यापार ठप, दूसरा व्यापारिक जहाज भी किया जब्त

Latest News

सांसद खेल से मिल रहा है नए खिलाडियों को अवसर: डा. दिनेश शर्मा

लखनऊ: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने  कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता नए खिलाडियों...

More Articles Like This