मशहूर कॉमेडियन जिमी किमेल ने ट्रंप पर कसा तंज, कहा- वो अमेरिकियों की नौकरी खत्म…

Jimmy Kimmel : हाल ही में अमेरिका के मशहूर कॉमेडियन जिमी किमेल ने अपने शो में वापसी की और अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप की धमकियों का डटकर सामना करने की अपील की. जानकारी देते हुए बता दें कि किमेल के शो के प्रसारण से कुछ समय पहले ही ट्रंप ने एक नया बयान जारी किया है.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कॉमेडियन जिमी किमेल ने एक इमोशनल मैसेज में अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने के प्रयासों की कड़ी आलोचना की. इसके साथ ही उन्‍होंने संकेत दुते हुए कहा कि ट्रंप प्रशासन के दबाव में अपने शो के लगभग एक हफ्ते तक बंद रहने के बाद भी वो उनकी आलोचना में कोई कमी नहीं आने देंगे.

अचानक बंद कर दिया शो

बता दें कि कुछ ही दिनों पहले डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की मौत के बाद जिमी किमेल के लाइव शो को अचानक ही बंद कर दिया गया था. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ये फैसला एबीसी नेटवर्क ने लिया था, क्योंकि उन्‍होंने चार्ली किर्क के संदिग्ध हत्यारे को लेकर एक विवादित बयान दिया था. इतना ही नही बल्कि किर्क की हत्या ने सभी को हैरान कर दिया है.

किमेल ने हास्य कलाकारों से की बात

ऐसे में इस मामले को लेकर किमेल ने अपने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह शो महत्वपूर्ण नहीं है. उन्‍होंने कहा कि सबसे अहम यह है कि हम एक ऐसे देश में रहते हैं जो हमें इस तरह का शो करने की अनुमति देता है. इसके साथ ही कॉमेडियन किमेल ने उन देशों के हास्य कलाकारों के साथ समय बिताने के बारे में बात की, जहां लोगों को सत्ताधारियों का मज़ाक उड़ाने के लिए जेल में डाल दिया जाता है.

स्टीफ़न के प्रसारण को लेकर कि‍मेल ने कहा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को लेकर किमेल का कहना है कि वे जानते हैं कि वो कितने भाग्यशाली हैं. उनका मानना है कि इस देश (अमेरिका) में हमारी बोलने की आज़ादी ही सबसे अहम है. ऐसे में कड़ी निंदा करते हुए उन्‍होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए शर्म आती है कि मैंने इसे तब तक हल्के में लिया, जब तक उन्होंने मेरे दोस्त स्टीफ़न को प्रसारण से हटा नहीं दिया.

किमेल ने ट्रंप पर साधा निशाना

ऐसे में उन्‍होंने अपने कार्यक्रम को रद्द करने को लेकर ट्रंप पर निशाना साधा और कहा कि मेरा शो कैंसिल करके उन्होंने एक तरह से कर्मचारियों के काम का भी नुकसान किया है. इतना ही नही बल्कि हमारे नेता अमेरिकियों की नौकरी खत्म हो जाने का जश्न मनाते हैं, क्योंकि वो कॉमेडी नहीं सुन सकते.

इसे भी पढ़ें :- न परमाणु हथियार की जरूरत और न बनाने का कोई इरादा, खामनेई ने कहा- शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए…

Latest News

सितंबर में इस दिन सूर्य बदलेंगे नक्षत्र, इन चार राशियों को मिलेगा लाभ, चमक उठेगा भाग्य का सितारा

Surya Nakshatra Parivartan : इस साल सूर्य ग्रह 27 सितंबर को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र से निकलकर चंद्रमा के हस्त...

More Articles Like This

Exit mobile version