UK: ब्रिटेन सरकार ने बच्चों की सेहत को लेकर एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है. अब UK में रात 9 बजे से पहले टीवी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर जंक फूड के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. सरकार का मानना है कि ऐसे विज्ञापन बच्चों को गलत खान-पान की ओर आकर्षित करते हैं, जिससे कम उम्र में ही मोटापा और गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक अहम कदम
सरकार का यह फैसला बच्चों को जंक फूड की लत से बचाने और स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर अन्य देश भी ऐसे नियम अपनाएं तो बच्चों में बढ़ते मोटापे और लाइफस्टाइल बीमारियों पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दिखने वाले जंक फूड Ads से जल्दी प्रभावित होते हैं.
जंक फूड Ads पर रोक लगाने का फैसला
इन विज्ञापनों को देखकर बच्चे माता-पिता से जिद कर ऐसे फूड्स खाने की मांग करते हैं. यही वजह है कि सरकार ने बच्चों को अस्वस्थ खाने की आदतों से दूर रखने के लिए दिन के समय जंक फूड Ads पर रोक लगाने का फैसला किया है. जंक फूड में जरूरत से ज्यादा शुगर, नमक, तेल और प्रोसेस्ड इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो बच्चों की सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक माने जाते हैं.
कई प्री-पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट्स पर भी बढ़ाया था टैक्स
जंक फूड विज्ञापनों पर बैन से पहले ब्रिटेन सरकार ने कई प्री-पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट्स पर टैक्स भी बढ़ाया था. इनमें रेडी-टू-ड्रिंक कॉफी, मिल्कशेक्स और स्वीट योगर्ट ड्रिंक्स शामिल हैं. इसका मकसद शुगरी और हाई-कैलोरी ड्रिंक्स की खपत को कम करना है. ब्रिटेन के अलावा कई देशों ने जंक फूड के खिलाफ सख्त नियम लागू किए हैं. चिली में जंक फूड विज्ञापनों पर पूरी तरह बैन है. मेक्सिको में शुगरी ड्रिंक्स पर भारी टैक्स और स्कूलों में जंक फूड पर रोक है.
स्कूलों के आस-पास जंक फूड प्रमोशन रोकने का प्रस्ताव
भारत में फिलहाल देशव्यापी बैन नहीं है हालांकि FSSAI ने स्कूलों के आस-पास जंक फूड प्रमोशन रोकने का प्रस्ताव रखा है. दरअसल, अच्छी लाइफस्टाइल हमारी सेहत पर अच्छा प्रभाव डालती है जबकि जंक फूड का अधिक सेवन शरीर को कई गंभीर बीमारियों की ओर ले जाता है. मोटापा, डायबिटीज और दिल से जुड़ी समस्याएं आज आम होती जा रही हैं, जिनकी बड़ी वजह अस्वस्थ खान-पान है. इसी को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन सरकार ने यह एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें. INDIAN ARMY की चेतावनी से डरी पाकिस्तानी सेना, रोकना पड़ा डिफेंस बंकर का काम