Kashmir Terror Attack: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की. साथ ही उन्होंने इस हमले के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान को आतंकी घोषित करने की मांग की. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा है कि इस हमले में शामिल आतंकवादियों पर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) में मुकदमा चलाया जाना चाहिए, जो मानवता के खिलाफ सबसे गंभीर अपराधों की जांच करता है.
बता दें कि नीदरलैंड में ‘द हेग’ के नाम से प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय बने सबसे गंभीर अपराधों के लिए आरोपित व्यक्तियों की जांच करता है और जहां आवश्यक हो, उन पर मुकदमा चलाता है.
ICC में चलाया जाए मुकदमा
सिब्बल ने आज कहा कि “इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा चलाया जाना चाहिए. मैं गृह मंत्री से आग्रह करता हूं कि वे पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करें और अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में जाएं.” हालांकि भारत ने रोम संविधि की पुष्टि नहीं की है, जो न्यायालय को नियंत्रित करने वाली अंतरराष्ट्रीय संधि है. दरअसल, भारत ‘राज्य दलों की सभा’ का हिस्सा नहीं है, जो न्यायालय का प्रबंधन करता है.
पागलपन की कार्रवाई
सासंद ने आगे विश्वास व्यक्त किया कि विपक्ष (कांग्रेस) प्रतिबंध की मांग का समर्थन करेगा. सिब्बल ने इस हमले को पागलपन की कार्रवाई” बताते हुए कहा कि “यह पागलपन की कार्रवाई है, पागलपन की, लेकिन इसमें और भी बहुत कुछ है. जाहिर है, यह बहुत सावधानी से योजनाबद्ध है. बैसरन घाटी पहलगाम से थोड़ी ऊपर की ओर है, कोई भी वहां कार से नहीं जा सकता है, इसलिए किसी भी सुरक्षा बल को वहां पहुंचने में समय लगेगा.”
इसे भी पढें:-पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पहला बयान, बोले- देंगे करारा जवाब