अमेरिका ने बढ़ाई टेंशन तो ब्रिटेन खुशखबरी लेकर आया भारत, व्यापार को 120 अरब डॉलर तक पहुंचाने का रखा टारगेट

Must Read

Keir Starmer Visit India : अमेरिका के साथ चल रहे तनाव के बीच भारत और ब्रिटेन के बीच दोस्ती गहरी होती नजर आ रही है. जानकारी देते हुए बता दें कि ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर दो दिन के भारत दौरे पर आए हैं और ऐसे में सुबह मुंबई पहुंचे. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पहले अमेरिका ने टैरिफ को लेकर भारत की टेंशन बढ़ाई तो वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन राहत भरी खबर लेकर आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई व्यापार समझौतों पर बात हो सकती है.

भारत-ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हुए हस्ताक्षर

बता दें कि वर्तमान में भारत पर अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, लेकिन भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. इस समझौते से भारत के कारोबारियों को काफी फायदा मिलेगा. इसके साथ ही इसी साल पीएम मोदी अगस्त में ब्रिटेन दौरे पर गए थे और अब स्टार्मर भारत आए हैं. ऐसे में उनकी इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के रिश्तों को और ज्यादा मजबूत करना है.

भारत-ब्रिटेन के एजेंडे में होगा शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के जरिए 2030 तक आपसी व्यापार को दोगुना करना चाहते हैं. इसके साथ ही दोनों ने व्यापार को 120 अरब डॉलर तक पहुंचाने का टारगेट रखा है. जिसमें कपड़ा, चमड़ा और एग्री प्रोडक्ट शामिल हैं. बता दें कि स्टार्मर के एजेंडे में फिनटेक (डिजिटल पेमेंट), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंम्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी भी शामिल होगा और दोनों देश इन पर मिलकर काम करेंगे.

स्टार्मर पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

जानकारी देते हुए बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर भारत पहुंचने के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुए. इसके बाद वे मुंबई के राजभवन में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. इतना ही नही बल्कि जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित सीईओ फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

 इसे भी पढ़ें :- हिमाचल में भीषण हादसा: बस पर गिरीं चट्टानें, मलबे में दबीं सवारियां, 15 शव निकाले गए

Latest News

भारत से iPhone और स्मार्टफोन निर्यात में रिकॉर्ड वृद्धि, FY26 में 1 लाख करोड़ के पार

अप्रैल से सितंबर की अवधि के दौरान भारत से किए गए iPhone का निर्यात लगभग 10 अरब डॉलर, यानी...

More Articles Like This