Landslides In Kenya: केन्या में भीषण भूस्खलन, 21 की मौत, 30 से अधिक लापता

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Landslides In Kenya: केन्या में हुए भीषण भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है. पश्चिमी केन्या के एल्गेयो मारकवेट काउंटी के कुछ हिस्सों में हुए इस हादसे में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय प्रशासन के कैबिनेट सचिव किपचुम्बा मुरकोमेन ने शनिवार को जानकारी दी कि गंभीर रूप से घायल 25 लोगों को बचा लिया गया है और नजदीकी अस्पतालों में उनका इलाज जारी है.

21 लोगों के मारे जाने की पुष्टि

कैबिनेट सचिव किपचुम्बा मुरकोमेन ने बचाव स्थल पर पत्रकारों से कहा, हमने इस त्रासदी में 21 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. 30 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. उन्होंने कहा, रविवार को फिर से बचाव अभियान शुरू होगा, जिसमें सेना, पुलिस और स्थानीय समुदायों की टीमें जमीनी स्तर पर काम में शामिल होंगी. भारी बारिश के कारण काउंटी के कई गांवों तक पहुंच मुश्किल हो गई है. इस आपदा के बाद लगातार भूस्खलन और पहुंच में परेशानी की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कत आ रही है.

क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम जारी

उन्‍होंने आगे कहा, प्रभावित परिवारों तक अतिरिक्त राहत सामग्री पहुंचाने की तैयारी चल रही है. इसके साथ ही इमरजेंसी और राहत पहुंच सुनिश्चित करने के लिए क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम भी जारी है. भूस्खलन के जोखिम वाले इलाकों से परिवारों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया. साथ ही आपातकालीन प्रतिक्रिया के तहत लापता व्यक्तियों की सूचना देने के लिए एक डेस्क स्थापित किया गया है.

बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाओं में हुई वृद्धि

केन्या में बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इसने कई घरों को तबाह कर दिया और कई परिवारों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया. ऐसे क्षेत्रों में, जहां भूस्खलन का जोखिम अधिक है, अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और निकासी संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. केन्या मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कई क्षेत्रों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे अचानक बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. पहाड़ी और नदी किनारे के क्षेत्रों में इसका प्रभाव सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों पर लगा ब्रेक, जानिए ताजा रेट

Gold Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर सोने चांदी...

More Articles Like This