Mexico: मैक्सिको के सुपरमार्केट में आग और विस्फोट, कम से कम 23 लोगों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

mexico explosion: मैक्सिको से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां उत्तर-पश्चिमी राज्य सोनारा की राजधानी हर्मोसिल्लो में एक स्टोर में भीषण आग और विस्फोट की घटना हुई. इस घटना में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह हादसा शहर के डाउनटाउन इलाके में स्थित वाल्डोज स्टोर में हुआ. सोनारा के गवर्नर अल्फोंसो दुराजो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए एक वीडियो में इस घटना की पुष्टि करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई.

अस्पतालों में चल रहा घायलों का इलाज

राज्य के अटॉर्नी जनरल गुस्तावो सालास चावेज ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मौतें विषाक्त गैसों के सांस द्वारा सेवन के कारण हुई हैं. उन्होंने कहा फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है, जिससे लगे कि आग जानबूझकर लगाई गई थी, हालांकि किसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. 12 घायलों को हर्मोसिल्लो के छह अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

आग लगने के कारणों की की जा रही जांच

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टोर पूरी तरह आग की लपटों में घिरा हुआ था. एक वीडियो में एक झुलसे व्यक्ति को स्टोर के बाहर गिरते हुए देखा गया, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि दमकलकर्मियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था. फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों की जांच जारी है.

राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने घटना पर जताया शोक

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने घटना पर शोक जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस भयावह हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है. सरकार की राहत टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं.

Claudiashein

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों पर लगा ब्रेक, जानिए ताजा रेट

Gold Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर सोने चांदी...

More Articles Like This