बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति और पति जियाउर रहमान के बगल में सुपुर्द-ए-खाक होंगी खालिदा जिया, जनाजे में शामिल होंगे कई देशों के प्रतिनिधि

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Khaleda Zia: बांग्लादेश की पूर्व और प्रथम महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का 30 दिसंबर 2025 को निधन हो गया. बेगम खालिदा लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. खालिदा जिया को आज राष्ट्रीय संसद भवन के दक्षिण प्लाजा में नमाज-ए-जनाजा के बाद ढाका के शेर-ए-बांग्ला नगर में उनके पति और पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान के बगल में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होंगे कई देशों के प्रतिनिधि

वहीं खालिदा जिया के जनाजे में अन्य देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. द डेली स्टार के अनुसार, पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने जानकारी दी है कि बैतुल मुकर्रम नेशनल मस्जिद के खतीब जिया के जनाजे का नेतृत्व करेंगे. वहीं बीएनपी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य नजरुल इस्लाम खान कार्यवाही का संचालन करेंगे.

उन्होंने शामिल होने वाले सभी लोगों से जनाजा और दफनाने के दौरान सख्त अनुशासन बनाए रखने की अपील की. बीएनपी नेता ने सभी से यह भी अपील की कि वे दुआ करें कि अल्लाह जिया परिवार, खासकर उनके बेटे और पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान को यह दुख सहने और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की ताकत दे.

नेपाली विदेश मंत्री पहुंचेगे ढ़ाका  

बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, नेपाल के विदेश मंत्री बाला नंद शर्मा खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आज रात ढाका पहुंचेंगे. नेपाल के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यह दौरा नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर अपने तीन कार्यकाल के दौरान नेपाल-बांग्लादेश रिश्तों को मजबूत करने में दिवंगत नेता के योगदान के लिए नेपाल के गहरे सम्मान को दिखाता है.

भारत से विदेश मंत्री एस. जयशंकर खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होंगे. इसके अलावा पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

तारिक रहमान के घर ले जाएया गया पार्थिव शरीर

यूएनबी मीडिया के अनुसार जिया के पार्थिव शरीर को बुधवार सुबह एवरकेयर अस्पताल से तारिक रहमान के घर गुलशन एवेन्यू वाले घर ले जाया गया. खालिदा जिया का शव लाल और हरे रंग के राष्ट्रीय झंडे में लिपटा हुआ एक फ्रीजर-वैन सुबह करीब 8:55 बजे हॉस्पिटल से निकला और करीब 9:16 बजे तारिक के घर पहुंचा.

इससे पहले, शव को गुलशन ले जाने से पहले रात भर हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखा गया था. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तारिक रहमान के गुलशन वाले घर और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है.

गुलशन घर से खालिदा का पार्थिव शरीर राष्ट्रीय संसद के दक्षिण प्लाजा ले जाया जाएगा और दोपहर 2:00 बजे उनकी नमाज-ए-जनाजा होगी. जनाजा के बाद, उन्हें ढाका के शेर-ए-बांग्ला नगर में जिया उद्यान में उनके पति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया जाएगा.

लंबी समय से बीमार थी खालिदा जिया  

बता दें, खालिदा जिया को 23 नवंबर को एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह फेफड़े और हृदय के इन्फेक्शन से भी जूझ रही थी. बीच में उन्हें बेहतर इलाज के लिए विदेश एयरलिफ्ट करने की कोशिश भी की गई, लेकिन जिया की हालत इतनी अच्छी नहीं थी कि उन्हें हवाई सफर के लिए भेजा जा सके. एक महीने से ज्यादा समय तक इलाज के बाद 30 दिसंबर, मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे उनका निधन हो गया.

इसे भी पढें:-रूस ने ताइवान को फिर चीन का अटूट हिस्सा बताया, ‘ताइवान की स्वतंत्रता’ का किया विरोध

Latest News

पोलैंड अब अपने नागरिकों की सुरक्षा पर देगा ध्यान, लंबे समय तक टैंकों, जेट्स और मिसाइलों पर किया खर्च

Poland: यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड ने लंबे समय तक अपने रक्षा खर्च का ज्यादातर हिस्सा टैंकों, जेट्स और...

More Articles Like This

Exit mobile version