आखिरकार! कनाडा सरकार ने माना..’खालिस्तानी संगठनों को देश से मिल रही है फंडिंग’

Must Read

Ottawa: कनाडा ने माना है कि खालिस्तानी आतंकी संगठन यहां की जमीन से सक्रिय हैं और उन्हें आर्थिक मदद भी मिल रही है. यह पहली बार है जब कनाडा ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया है कि ऐसे संगठन यहां से फंडिंग जुटा रहे हैं. कनाडा की एक सरकारी रिपोर्ट में यह बड़ा खुलासा हुआ है. यह रिपोर्ट कनाडा के वित्त मंत्रालय की है. जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग से जुड़े खतरों का आकलन किया गया.

इन संगठनों को अपराध और गलत कामों से भी मिल रहा है पैसा

इसमें कहा गया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन और  ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ जैसे खालिस्तानी संगठन कनाडा समेत कई देशों में पैसा जुटा रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इन संगठनों को केवल दान या चैरिटी से ही नहीं बल्कि अपराध और गलत कामों से भी पैसा मिल रहा है. इसमें नशीले पदार्थों का धंधा, गाड़ियों की चोरी और चैरिटी फंड का गलत इस्तेमाल शामिल है.

इन समूहों को कनाडा से मिल रही है आर्थिक मदद

सिर्फ खालिस्तानी ही नहीं बल्कि हमास और हिजबुल्लाह जैसे संगठनों के लिए कनाडा से पैसा जाने की बात कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया कि कानून- व्यवस्था और खुफिया एजेंसियों ने कई बार देखा है कि इन समूहों को कनाडा से आर्थिक मदद मिल रही है. खालिस्तानी संगठन अब पहले की तरह बड़े नेटवर्क में काम नहीं कर रहे बल्कि छोटे- छोटे गुटों के जरिए फंडिंग जुटा रहे हैं. इसमें प्रवासी भारतीयों से आने वाले दान का भी बड़ा योगदान है.

नॉन- प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन और चैरिटी संस्थाओं का दुरुपयोग

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ये संगठन अब आधुनिक तरीकों से फंडिंग कर रहे हैं. इसमें क्राउडफंडिंग, क्रिप्टोकरेंसी और बैंकिंग सेक्टर का गलत इस्तेमाल शामिल है. साथ ही नॉन- प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन और चैरिटी संस्थाओं का दुरुपयोग भी किया जा रहा है. कनाडा में खालिस्तानियों की मौजूदगी होने के बावजूद पिछले कुछ वर्षों में वहां की सरकार की तरफ से इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इसे भी पढ़ें. लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, परिसर से सोने-हीरे जड़ा करोड़ों का कलश चोरी

Latest News

26 October 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

26 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This