Islamabad: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने पहुंचे खैबर पख्तूनख्वा के CM सोहेल अफरीदी को सुरक्षा अधिकारियों ने जेल के बाहर ही रोक दिया. उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. ऐसे में दोनों तरफ से धक्का-मुक्की और तीखी बहस हो गई. इससे नाराज अफरीदी ने चेतावनी दी कि इस तरह की रोक-टोक उनके प्रांत की जनता को भड़काने का काम कर रही है.
फैसले से पाकिस्तान को ही नुकसान
अफरीदी ने कहा कि मेरे लोग नाराज हैं. नफरत बढ़ती जा रही है. इस तरह के फैसले पाकिस्तान को ही नुकसान पहुंचाएंगे. अगर यही सिलसिला जारी रहा तो हालात किसी के हाथ में नहीं रहेंगे. ऐसी हालत मत आने दो कि कंट्रोल करना ही मुश्किल हो जाए. किसी को जेल में अपने नेता से नहीं मिलने देना सामान्य बात लग सकती है, लेकिन इसका असर पाकिस्तान की राजनीति में इतना गहरा हुआ कि 1971 का जिक्र होने लगा.
फिर उसी रास्ते पर चलता दिख रहा है पाकिस्तान
वही साल जब पाकिस्तान टूटकर बांग्लादेश बना था. अफरीदी ने साफ कहा कि देश फिर उसी रास्ते पर चलता दिख रहा है. पाकिस्तान में इन दिनों हालात कुछ ज्यादा ही गर्म हैं. अडियाला जेल में बैठे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी गए लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. दूसरी तरफ इस्लामाबाद और रावलपिंडी में एक बड़ा खेल तैयार हो रहा है.
इमरान खान के खिलाफ देशद्रोह और राज्य के खिलाफ साजिश
पाकिस्तान का सैन्य तंत्र और केंद्र सरकार मिलकर इमरान खान के खिलाफ देशद्रोह और राज्य के खिलाफ साजिश जैसे आरोप लगाने की तैयारी कर रहे हैं. ये मुकदमे और कई सैन्य कानूनों के तहत चलेंगे. केंद्र का कानून मंत्रालय इस मामले के लिए एक पूरा मुकदमा तैयार कर रहा है, जिसमें सरकार भी औपचारिक रूप से पक्षकार बनेगी.
इसे भी पढ़ें. UP BJP President: UP बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम जारी