लंदन में भारतीय रेस्टोरेंट पर हमला कर लगाई आग, पांच बुरी तरह झुलसे

London: विदेशों में भारतीयों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीज इंग्लैंड की राजधानी लंदन से खबर आ रही है कि एक भारतीय रेस्टोरेंट में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं. हमला उस वक्त किया गया था जब रेस्टोरेंट में लोगों की भारी भीड़ थी. आग लगते ही रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है.

क्या है मामला

लंदन के इलफोर्ड इलाके में इंडियन एरोमा नामक एक भारतीय रेस्तरां हैं. जिसमें करीब रात 9 बजे रेस्टोरेंट खाना खाने वालों से खचाखच भरा हुआ था. रेस्टोरेंट के अंदर के सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश लोग अंदर आते और फर्श पर पेट्रोल जैसा कोई लिक्विड फेंकते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद ही आग की लपटों ने कमरे को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भोजन करने वालों और स्टाफ सदस्यों के बीच अफरा-तफरी मच गई और वे भागने की कोशिश करने लगे.

झुलस गए 5 लोग

घटना को लेकर जिस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं उसके मुताबिक इस हमले में कम से कम 3 महिलाएं और 2 पुरुष झुलस गए हैं. ये सभी लोग हमले के समय रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे. आग से झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस के मुताबिक एक पुरुष और एक महिला की हालत खतरे में है.

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने दी जानकारी

लंदन फायर ब्रिगेड ने पुष्टि की है कि वह आग के कारणों की जाँच जारी रखे हुए है. एक प्रवक्ता ने कहा, “हमें रात 9:02 बजे गेंट्स हिल के वुडफोर्ड एवेन्यू स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली. ग्राउंड फ्लोर पर स्थित रेस्टोरेंट का एक हिस्सा आग से क्षतिग्रस्त हो गया है. श्वास उपकरण पहने हुए दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर रेस्टोरेंट में फसें पाँच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. करीब 90 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लंदन एम्बुलेंस सेवा द्वारा उन सभी को अस्पताल ले जाया गया. दमकलकर्मियों के पहुँचने से पहले लगभग नौ और लोग रेस्टोरेंट से बाहर निकलने में सफल रहे.”

अभी दो अन्य आरोपी फरार

पुलिस ने दोनों संदिग्धों को जान को खतरे में डालने के इरादे से आगजनी करने के संदेह में गिरफ्तार किया है. पुलिस का मानना है कि दो और ऐसे संदिग्ध हैं, जो पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए और अब उनकी पहचान की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-भारत में पिछले एक वर्ष में घरेलू निवेशकों का रिकॉर्ड उच्च प्रवाह, FPI निकासी का दोगुना

More Articles Like This

Exit mobile version