चीन के शांदोंग में बड़ा हादसा, केमिकल प्लांट में विस्फोट, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China: चीन के पूर्वी शांदोंग प्रांत में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. प्रांत के गाओमी शहर स्थि‍त एक केमिकल प्‍लांट में जोरदार विस्फोट हो गया. यह जानकारी सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ में आई खबर से मिली है. सरकारी न्‍युज एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक‍, ब्‍लास्‍ट के बाद बचावकर्मियों के दलों को घटनास्‍थल पर भेजा गया है. विस्फोट की सूचना मिलने के बाद से ही आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय एक्टिव मोड में है. राहत और बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने बताया कि घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

दूर तक सुनी गई आवाज

विस्फोट स्थल से लगभग 3.5 किलोमीटर यानी 2.2 मील दूर होटल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि उसने विस्फोट की जोरदार आवाज सुनी है. धमाके के बाद स्थानीय अग्निशमन और बचाव सेवाओं ने 55 वाहनों और 232 कर्मियों को प्‍लांट पर भेजा गया है.

पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि, इससे पहले साल 2015 में उत्तरपूर्वी शहर तियानजिन में एक रासायनिक गोदाम में कई धमाके हुए थे. इन धमाकों में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और हवा में जहरीला धुआं फैल गया था.

ये भी पढ़ें :- अमेरिका में कहर बरपा रहा कोरोना, एक हफ्ते में 350 लोगों की मौत

 

 

Latest News

शिव के प्रसाद को नए रूप में प्रस्तुत करेंगी काशी की स्वयं सहायता समूह की मातृशक्तियां

Varanasi: योगी सरकार ने आधी आबादी को सशक्त, समृद्ध बनाते हुए स्वावलंबन से जोड़ा है। स्वावलंबन की दिशा में...

More Articles Like This

Exit mobile version