Maldives: मोहम्मद मुइज्जू ने विपक्ष पर लगाया अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने का प्रयास करने का आरोप

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maldives: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने विपक्ष पर अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, जो उनकी सरकार को गिराने की साजिश में शामिल थे. यह जानकारी मंगलवार को स्थानीय मीडिया ने दी. समाचार पोर्टल द एडिशन के अनुसार, बैंक ऑफ मालदीव (बीएमएल) ने रविवार को पुराने क्रेडिट कार्ड और नए डेटिब व क्रेडिट कार्ड के लिए विदेशी लेन-देन को रोक दिया गाया. साथ ही, क्रेडिट कार्ड की सीमा को 100 अमेरिकी डॉलर तक घटा दिया गया.

लेकिन, इस फैसले को कुछ ही घंटों में पलट दिया गया. बैंक ने कहा, यह कदम मालदीव के मुद्रा प्राधिकरण (एमएमए) के निर्देशों पर उठाया गया. सोमवार की रात मुइज्जू ने पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) की बैठक में कहा कि जैसे ही उन्होंने इस स्थिति के बारे में सुना तो उन्होंने और उनके मंत्रियों ने इसका समाधान ढूंढने का प्रयास किया. मुइज्जू ने कहा कि बैंक का यह फैसला उनके सुझाव के खिलाफ था.

मुइज्जू ने कहा, कई लोगों ने सवाल उठाया कि एक ऐसे बैंक जिसमें सरकार बहुमत हो, उसने सरकार की सलाह के खिलाफ ऐसा फैसला क्यों लिया. हालांकि, ज्यादातर लोगों को पता नहीं है अभी बीएमएल के निदेशकों के बोर्ड में सरकार का बहुमत नहीं है. बता दें कि मुइज्जू को चीन समर्थक नेता माना जाता है. पिछले साल नवंबर में उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. ‘

Latest News

Pahalgam Attack: पाक को एक और झटका, भारत ने सभी प्रकार की डाक और पार्सल सेवाओं पर लगाया ब्रेक

India-Pakistan Tension: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रहा है. इसी कड़ी...

More Articles Like This

Exit mobile version