डॉ. मनमोहन सिंह की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, योगदान को भी किया याद

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Manmohan Singh Jayanti: आज देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री, दिवंगत डॉ. मनमोहन सिंह की जयंती मनाई जा रही है, इस खास मौके पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही देश के लिए उनके योगदान को सराहा.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट में लिखा कि “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की जन्म-जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि. हम उनके लंबे राजनीतिक जीवन के दौरान देश के लिए उनके योगदान को याद करते हैं.”

किरेन रिजिजू ने भी व्‍यक्‍त किया सम्‍मान

वहीं, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी डॉ. सिंह के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया. उन्‍होंने ने भी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर अपने संदेश में लिखा कि “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं. देश की सेवा में उनके वर्षों को हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा.”

33 साल तक रहे राज्‍यसभा सांसद

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह लंबे समय तक राज्यसभा सांसद रहने वाले देश के चुनिंदा नेताओं में शुमार थे. वो पहली बार 1991 में राज्‍य सभा सदस्‍य बने थे और लगभग 33 साल तक राज्यसभा सांसद रहे. इस दौरान उन्‍होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में नई वित्तीय और प्रशासनिक सुधारों की शुरुआत की. साथ ही 1991 से 1996 तक तत्कालीन नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री रहे.

2004 में पहली बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

इसके बाद साल 2004 में उन्होंने पहली बार 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. और 22 मई, 2009 को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनें. इस दौरान उन्‍हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया, जिसमें पद्म विभूषण, यूरो मनी पुरस्कार, एशिया मनी पुरस्कार और जवाहरलाल नेहरू जन्म शताब्दी पुरस्कार शामिल है.

इसे भी पढें:-Trump ने चीन के साथ Tik Tok वाली डील पर किया हस्‍ताक्षर, कहा-‘मैं शी जिनपिंग का सम्मान करता हूं…’

Latest News

RBI की नई गाइडलाइन: डिजिटल पेमेंट्स में 1 अप्रैल 2026 से दो-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अनिवार्य

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शनों के लिए ऑथेंटिकेशन मैकेनिज्म पर आधारित एक ड्राफ्ट गाइडलाइन...

More Articles Like This

Exit mobile version