Massive Fire In Philippines : 12 दिसंबर 2025 को शाम करीब 6:38 बजे फिलीपींस की राजधानी मनीला के मंडलुयोंग सिटी में एक घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में भीषण आग लग गई. बता दें कि यह आग बैरंगेय प्लेजेंट हिल्स के ब्लॉक 5, नुवेवे दे फेब्रेरो में शुरू हुई. भीषण आग होने के कारण आग जल्द ही फैल गई क्योंकि घर हल्की और जल्दी जलने वाली सामग्री से बने थे. जानकारी के मुताबिक, आग का अलार्म तेजी से बढ़ता गया और शाम 7:19 बजे तक यह बड़े स्तर पर फैल चुकी थी.
मौके पर पहुंची 20 दमकल गाड़ियां
सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने 20 से ज्यादा फायर ट्रक और आसपास के इलाकों से टीमों को तैनात किया. मीडिया रिपोर्ट ने जानकारी दी कि आधी रात तक आग पर काबू पा लिया गया लेकिन नुकसान का आकलन अभी जारी है. बता दें कि इस आग से करीब 500 परिवार बेघर हो गए और उनके घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. फिलहाल इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने या मरने की कोई खबर नहीं आई.
गरीब बस्तियों में आग बनी मुसीबत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेट्रो मनीला के गरीब बस्तियों में ऐसी आग बार-बार लगती है क्योंकि वहां घर बहुत करीब-करीब बने होते हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि वहां की बिजली की वायरिंग अधिकतर खराब होती है और गलियां संकरी होती हैं जिसकी वजह से दमकल गाड़ियां भी बहुत मुश्किल से पहुंच पाती हैं. बता दें कि यह घटना शहर की आग सुरक्षा की समस्याओं को फिर से उजागर करती है.
इस इलाके में आगजनी कोई नई बात नहीं
- इससे पहले 6 अगस्त 2025 कोटोंडो के हैप्पीलैंड अरोमा इलाके में बड़ी आग लगी जिसमें सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए.
- सितंबर 2025 मेंटोंडो में दो अलग-अलग आग लगीं, एक 13 सितंबर को हैप्पीलैंड में जिसने करीब 1100 परिवारों को प्रभावित किया और अगले दिन दूसरी आग लगी.
- जानकारी के मुताबिक, नवंबर 2024 मेंटोंडो के इस्ला पुटिंग बाटो इलाके में बहुत बड़ी आग लगी जिसमें करीब 1000 घर जल गए और 8000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए. इना ही नही बल्कि लगातार यह आग आठ घंटे तक जलती रही. ऐसे में हेलिकॉप्टर से पानी डाला गया.
- मार्च 2024 मेंटोंडो के हैप्पीलैंड में आग लगी जिसमें दमकल कर्मियों पर हमला भी हुआ.
- दिसंबर 2023 में भीहैप्पीलैंड में आग से 1500 से ज्यादा लोग बेघर हुए थे.
- 2017 में एकस्लम एरिया में आग से 15000 लोग बेघर हो गए थे.
इसे भी पढ़ें :- परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा सुधार, SHANTI बिल को मिली मंजूरी, प्राइवेट सेक्टर के लिए खुला दरवाजा