उग्रवादी समूह हिजबुल्लाह ने पीएम नेतन्याहू को दी धमकी, कहा- ‘जब तक इस्राइली सेना दक्षिणी लेबनान में रहेगी… ‘

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
लेबनान के उग्रवादी समूह हिजबुल्लाह ने शुक्रवार, 18 अप्रैल को इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को धमकी दी है। हिजबुल्ला नेता ने कहा है कि जब तक इस्राइली सेना दक्षिणी लेबनान में रहेगी और इस्राइली वायु सेना लेबनान के वायु क्षेत्र का उल्लंघन करती रहेगी, तब तक उसके लड़ाके हथियार नहीं छोड़ेंगे। यह बात नईम कासेम ने हिजबुल्ला के टेलीविजन पर प्रसारित अपने भाषण में कही।
अपने समर्थकों को नईम कासेम ने संबोधित करते हुए कहा, हिजबुल्ला ने अमेरिका की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम के नियमों का पालन किया है, जिससे इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच 14 महीने से चल रही लड़ाई रुकी है।

हम किसी को भी हिजबुल्ला के हथियार हटाने की अनुमति नहीं देंगे

हिजबुल्ला नेता कासिम ने आगे कहा कि हम किसी को भी हिजबुल्ला के हथियार हटाने की अनुमति नहीं देंगे। इन हथियारों ने हमें जीवन और आजादी दी है। कासिम ने आगे कहा कि जब तक इस्राइली ड्रोन हमले करते रहेंगे और दक्षिणी लेबनान में मौजूद रहेंगे, तब तक राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कोई बातचीत नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, ‘यह बातचीत नहीं, आत्मसमर्पण होगा। पहले इस्राइल पीछे हटे और हवाई हमले रोके।’
Latest News

बांग्लादेश में शेख हसीना के बाद उनकी बेटी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने संपत्ति जब्त करने का दिया आदेश

Sheikh Hasina Daughter: बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद अब उनकी बेटी साइमा वाजेद पुतुल की भी...

More Articles Like This