भारत और अमेरिका के बीच शुरू होगा 13 दिवसीय सैन्य अभ्यास, तीनों सेनाएं लेंगी भाग

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Military exercise: भारत और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास ‘टाइगर ट्रायम्फ’ का चौथा संस्करण मंगलवार से पूर्वी समुद्री क्षेत्र में शुरू होगा. इस 13 दिवसीय सैन्‍य अभ्‍यास में तीनों सेनाएं शामिल होगी. भारत और अमेरिका के बीच इस सैन्‍य अभ्‍यास का मकसद एचएडीआर अभियानों में अंतर-संचालन क्षमता विकसित करना और संकट या आपात स्थितियों के दौरान संयुक्त समन्वय केंद्र (सीसीसी) की स्थापना के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) तैयार करना है.

सैन्‍य अभ्‍यास में शामिल होंगी सेना की ये शक्तियां

दोनों देशों के बीच मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) संचालन पर केंद्रित होगा. भारतीय नौसेना के मुताबिक, ‘आईएनएस जलाश्व’, ‘घड़ियाल’, ‘मुंबई’ और ‘शक्ति’, हेलीकॉप्टर तथा समुद्र में निगरानी रखने के लिए लंबी दूरी तक गश्त करने वाले ‘पी8आई’ विमान के साथ नौसेना इस अभ्यास में भाग लेगी.

इसके अलावा, भारतीय थलसेना से 91 ‘इन्फैंट्री ब्रिगेड’ और 12 ‘मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री बटालियन’ के सैनिक, जबकि वायुसेना से ‘सी-130 विमान’, ‘एमआई-17’ हेलीकॉप्टर और ‘रैपिड एक्शन’ मेडिकल टीम इसमें शामिल होंगे.

13 अपैल तक चलेगा अभ्‍यास  

वहीं, अमेरिकी नौसेना द्वारा ‘यूएसएस कॉमस्टॉक’ और ‘यूएसएस राल्फ जॉनसन’ के साथ ‘यूएस मरीन डिवीजन’ के सैनिक इस अभ्यास में भाग लेंगे. नौसेना द्वारा बताया गया कि यह अभ्यास 1 से 7 अप्रैल तक विशाखापत्तनम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षण, खेल और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

काकीनाडा के तट होगा समुद्री चरण का अभ्‍यास

इसके बाद, समुद्री चरण में भागीदार देश काकीनाडा के तट पर अभ्यास करेंगे. इस दौरान भारतीय सेना द्वारा ‘काकीनाडा नौसैनिक एन्क्लेव’ में संयुक्त कमान एवं नियंत्रण केंद्र स्थापित किया जाएगा. अभ्यास का समापन 13 अप्रैल को विशाखापत्तनम में अमेरिकी नौसैनिक पोत ‘यूएस कॉमस्टॉक’ पर एक समापन समारोह के साथ होगा.

इसे भी पढें:-चीन ने ताइवान के इलाकों के पास शुरू किया बड़ा सैन्य अभ्यास, क्या है ड्रैगन का प्लान?

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This