Miss Universe 2024: डेनमार्क की विक्टोरिया बनीं मिस यूनिवर्स 2024, भारत की रिया सिंह टॉप-12 से….

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Miss Universe 2024: एक बार फिर से दुनिया को नई मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2024) मिल चुकी है और उनके नाम की घोषणा हो चुकी है. इस बार यानी साल 2024 के मिस यूनिवर्स का खिताब डेनमार्क की कंटेस्टेंट विक्टोरिया केजीर (Victoriya Kjaer)ने जीता लिया है. वहीं, भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालीं रिया सिंह टॉप-12 से बाहर हो गई थीं. हालांकि इससे पहले वो इसी साल मिस यूनिवर्स इंडिया ब्यूटी पेजेंट की भी विजेता रहीं थीं.

बता दें कि इस प्रतियोगिता में 130 कंटेस्टेंट्स ने 125 देशों से हिस्सा लिया था. वहीं, भारत के पास इस साल चौथी बार इस खिताब को जीतने का मौका था, लेकिन इससे पहले तीन बार भारतीय ब्यूटी क्वीन्स ने इस खिताब को जीता था, जिसमें पहली बार साल 1994 में सुष्मिता सेन ने इस खिताब को भारत के नाम किया था. वहीं, इसके बाद लारा दत्ता और हरनाज संधु ने भी ये खिताब जीता था.

मिस यूनिवर्स 2024: शीर्ष 5 फाइनलिस्ट

वहीं, मेक्सिको में आयोजित होने वाली 73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए शीर्ष पांच फाइनलिस्टों की घोषणा कर दी है, जिसमें मेक्सिको, नाइजीरिया, थाईलैंड, वेनेजुएला और डेनमार्क शामिल है. वहीं, सेमीफाइनल के समापन के बाद मिस यूनिवर्स 2024 के लिए 12 फाइनलिस्ट सामने आए. इसमें बोलीविया, मैक्सिको, वेनेजुएला, अर्जेंटीना, प्यूर्टो रिको, नाइजीरिया, रूस, चिली, थाईलैंड, डेनमार्क, कनाडा और पेरू का प्रतिनिधित्व करते हैं.

शेन्निस पलासियोस पहनाएंगी जीत का ताज

इस बीच, मार्का ने बताया कि पेरू, वेनेजुएला और मैक्सिको पहले ही दौड़ में सबसे आगे है. बता दें कि 73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता मेक्सिको सिटी में अपने ग्रैंड फिनाले के करीब पहुंच रही है. वहीं, पिछली विजेता, निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस, उन्हें नए खिताब धारक के रूप में ताज पहनाएंगी. बता दें कि इस प्रतियोगिता का प्रारंभिक दौर और राष्ट्रीय पोशाक परेड 14 नवंबर को हुई.

मिस यूनिवर्स 2024 के जज

वहीं, बात करें जूरी पैनल की, तो इसमें फैशन, मनोरंजन, कला और बिजनेस की दुनिया के पॉपुलर लोग शामिल हैं, जिसमें एमिलियो एस्टेफन, माइकल सिन्को, ईवा कैवल्ली, जेसिका कैरिलो, जियानलुका वाची, नोवा स्टीवंस, फ़रीना, गैरी नादेर, गैब्रिएला गोंजालेज और कैमिला गुइरीबिटी शामिल हैं.

इसे भी पढें:-DRDO ने किया देश की पहली लंबी दूरी के हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें क्या है खासियत

Latest News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 26 दिसंबर से महंगा होने वाला है ट्रेन का सफर, रेलवे ने बढ़ाया किराया

Railway Fare Hike: ट्रेनों से सफर करने वालों को 26 दिसंबर से एक निश्चित दूरी के बाद बढ़ा हुआ...

More Articles Like This