Mount Everest: माउंट एवरेस्ट के पूर्वी सिरे की ओर जाने वाली कर्मा घाटी में शुक्रवार शाम को तेज बर्फबारी शुरू हो गई जो शनिवार तक जारी रही. लगातार हुई इस बर्फबारी में के चलते सैकड़ों पर्वतारोही घाटी पर फंस गए. ऐसे में जमीन से लगभग 16000 फीट ऊपर स्थित शिविरों तक पहुंचने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. इस दौरान बर्फ को हटाने और सड़कों को साफ करने के लिए बचाव दल और सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों को तैनात किया गया है.
कई लोग हुए हाइपोथर्मिया के शिकार
स्थानीय मीडिया ने शुरुआत में ही बताया कि इस बफबारी के चलते लगभग 1000 ट्रेकर्स इलाके में फंसे हुए हैं. इसी बीच चीनी मीडिया ने बताया कि बर्फ में फंसे 350 लोगों को निकाला गया है, जबकि लगभग 200 लोगों से संपर्क किया गया है. वहीं, इसके अलावा, कुछ लोग कड़ाके के ठंड के चलते हाइपोथर्मिया के भी शिकार हुए हैं. राहत की बात ये है कि अभी तक किसी की हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.
एवरेसट क्षेत्र में प्रवेश निलंबित
दरअसल, यह इलाका पर्वतारोहियों के बीच काफी लोकप्रिय है. बता दें कि माउंट एवरेस्ट दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है, जिसकी ऊंचाई 8,849 मीटर से अधिक है, और इसे चीन में माउंट कोमोलांगमा कहा जाता है. पिछले सप्ताह चीन में घरेलू पर्यटकों की संख्या में तेजी आई है. देश में इस समय राष्ट्रीय दिवस की एक सप्ताह की छुट्टी चल रही है, जिसे गोल्डन वीक के नाम से जाना जाता है. हालांकि भारी बर्फबारी के चलते शनिवार से एवरेसट क्षेत्र में टिकटों की बिक्री और प्रवेश निलंबित कर दिया गया है.
इसे भी पढें:-मोहम्मद यूनुस ने बंगाल की खाड़ी के नजदीक मछली पकड़ने पर लगाया प्रतिबंध, उतारे 17 वॉरशिप