ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार एक साथ होंगी भारत-पाक की सेनाएं, रूस में बना ये प्लान!

Must Read

Multi Nation Military Exercise : ऑपरेशन सिंदूर के चार महीने बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की सेनाएं एक साथ किसी युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने जा रही हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि रूस में चल रही मल्टीनेशन मिलिट्री एक्सरसाइज ‘जैपाड’ (1-17 सितंबर) में भारत और पाकिस्तानी की सेनाएं भी हिस्सा लेने जा रही हैं.

लंबे समय बाद रूस ने आयोजित की प्रतियोगिता

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 9 सितंबर से रूस में चल रही इस मिलिट्री एक्सरसाइज में भारतीय सेना का 70 सदस्य दल हिस्सा लेगा. मीडिया रिपोर्ट ने जानकारी दी है कि यह एक्‍सरसाइज शुरू होने से पहले भारतीय दल रूस के लिए रवाना होंगे. बता दें कि काफी लंबे समय के बाद रूस ने किसी मल्टीनेशन मिलिट्री एक्सरसाइज को आयोजित किया है, क्योंकि फरवरी 2022 से रूस की सेना यूक्रेन के खिलाफ जंग में व्यस्त थी.

20 देशों की सेनाएं लेंगी हिस्सा 

बता दें कि रूस द्वारा आयोजित की गई इस एक्‍सरसाइज में भारत, पाकिस्तान और रूस सहित कुल 20 देशों की सेनाएं इसमें हिस्सा लेने जा रही हैं. इसके साथ ही इसमें चीन भी शामिल है. इस मामले को लेकर लोगों को कहना है कि युद्धाभ्यास में एससीओ यानी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन से जुड़े सदस्य-देशों की सेनाएं हिस्सा लेंगी.

सेनाओं को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा

इस प्रतियोगिता के इस एक्सरसाइज में दो ग्रुप बनाए जाते हैं. इसके साथ ही हिस्सा लेने वाले देशों की सेनाओं को दो ग्रुप में बांट दिया जाता है. इस दौरान इस खेल को लेकर संभावना है कि भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा जाएगा. ऐसे में बता दें कि भारत को रुस के ग्रुप में और पाकिस्तान को चीन के साथ रखा जाएगा.

पहली बार दोनों देशों की सेनाओं ने की थी एक्सरसाइज 

जानकारी देते हुए बता दें कि वर्ष 1947 में बंटवारे के बाद साल 2018 में पहली बार रूस के चेबरकुल (चेल्याबिंस्क प्रांत) में हुई एससीओ एक्सरसाइज में भारत और पाकिस्तान की सेना ने एक साथ हिस्सा लिया था. ऐसे में उस समय भी कहा गया था कि सर्जिकल स्ट्राइक (2016) के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान रूस ने दोनों के संबंधों के बीच जमी बर्फ को पिघलाने का काम किया था.

इसे भी पढ़ें :- शबाना महमूद यूके में बनी गृहमंत्री, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भी रखती है कनेक्शन

Latest News

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला..’देशभर में अब एक साथ लागू होगा SIR’, फिर से शुरू होगी राजनीतिक जंग

Delhi: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले SIR को लेकर काफी विवाद चल रहा है. इसी बीच चुनाव आयोग...

More Articles Like This