मुंबई में बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, डिपोर्ट के बावजूद बॉर्डर पार कर दोबारा पहुंची थी भारत, ATS ने पकडा

Mumbai: मुंबई ATS ने डिपोर्ट किए जाने के बावजूद भारत में अवैध रूप से घुसी बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जो बिना वैलिड ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स के मुंबई में रह रही थी. ATS और कफ परेड पुलिस के अधिकारियों ने रेड के दौरान उसे हिरासत में लिया था. एक मुखबिर से उसकी पहचान कन्फर्म करने के बाद टीम ने उसे पकड़ लिया. महिला की पहचान 30 वर्षीय बिलकिस बेगम सिरमिया अख्तर के रूप में हुई है.

वह भारत में दोबारा कैसे घुसी?

अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि देश से निकाले जाने के बाद वह भारत में दोबारा कैसे घुसी? क्या वह किसी ऐसे अवैध नेटवर्क से जुड़ी है जो सीमा पार घुसपैठ में मदद करता है? पुलिस अधिकारी के अनुसार ATS अधिकारी और उनकी टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक विदेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में घुस आया है और कफ परेड इलाके में रह रहा है.

कबूल किया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया. एक मुखबिर से उसकी पहचान कन्फर्म करने के बाद टीम ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान महिला ने शुरू में टालमटोल वाले जवाब दिए और बाद में पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है. उसे पहले अगस्त 2025 में क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध रूप से रहने के लिए डिपोर्ट किया गया था.

इंफिनिक्स कंपनी का एक मोबाइल फोन जब्त

उसने कबूल किया कि डिपोर्ट किए जाने के बावजूद वह बॉर्डर पार कर फिर से भारत में घुस आई थी और बिना किसी वैलिड इमिग्रेशन डॉक्यूमेंट्स के कफ परेड इलाके में एक किराए के कमरे में रह रही थी. पुलिस ने महिला की तलाशी ली और इंफिनिक्स कंपनी का एक मोबाइल फोन जब्त किया, जिसमें उसका बांग्लादेशी नेशनल आईडी नंबर था. डिवाइस में सेव आईडी की तस्वीरें डिजिटल सबूत के तौर पर सुरक्षित कर ली गईं.

BNS और विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज

कफ परेड पुलिस स्टेशन में महिला के खिलाफ भारत में अवैध रूप से घुसने, बिना इजाजत रहने और वैध यात्रा दस्तावेज न होने के लिए BNS और विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की है.

इसे भी पढ़ें. RailOne App Ticket Discount: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! आज से जनरल टिकट पर मिलेगा 6% तक डिस्काउंट, जानिए कैसे

 

Latest News

झारखंडः हबीबी नगर में ब्लास्ट, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल, जांच में जुटी पुलिस

हजारीबागः झारखंड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां हजारीबाग जिले के हबीबी नगर में ब्लास्ट हो गया. इस...

More Articles Like This

Exit mobile version