Nepal New Cabinet: सोमवार को नेपाल में प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. मंत्री के रूप में ओमप्रकाश अर्याल, कुलमान घीसिंग और रामेश्वर खनाल को शपथ दिलाई गई. खनाल वित्त मंत्री, अर्याल गृह मंत्री और कुलमान घीसिंग ऊर्जा मंत्री बने. अर्याल के पास कानून मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी रहेगी.
घीसिंग के पास भी ऊर्जा के अलावा भौतिक पूर्वाधार, यातायात व शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी है. खनाल आर्थिक सुधार सुझाव आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं. वह पूर्व सचिव भी रह चुके हैं. अर्याल पेशे से अधिवक्ता हैं. घीसिंग नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व कार्यकारी निदेशक हैं. ओली सरकार में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था. उनका नाम प्रधानमंत्री पद को लेकर भी चर्चा में था.
इससे पहले राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने शुक्रवार की देर रात कार्की को अंतरिम सरकार का मुखिया नियुक्त किया था और उन्होंने रविवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया था. मंत्रिमंडल विस्तार पहले रविवार को होने वाला था. उनके व्यस्त कार्यक्रम के कारण इसे स्थगित कर दिया था. पूर्व मुख्य न्यायाधीश कार्की के पास 5 मार्च तक नए चुनाव कराने और प्रधानमंत्री के लिए पद खाली करने का समय है, जिसका चुनाव संसद द्वारा किया जाएगा.