काठमांडू: नेपाल सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स (Twitter) और लिंक्डइन समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने का फैसला किया है. यह निर्णय गुरुवार को नेपाल के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.
रजिस्ट्रेशन न कराने पर हुई कार्रवाई
नेपाल सरकार ने सभी सोशल मीडिया कंपनियों को आदेश दिया था कि वे 7 दिनों के भीतर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन कराएं. लेकिन Meta, Google (YouTube), Reddit, X, और LinkedIn जैसी प्रमुख कंपनियों ने इस अवधि में कोई आवेदन नहीं किया.
इस कारण सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स को देश में प्रतिबंधित (Ban) करने का आदेश जारी किया है.
इन ऐप्स को मिली अनुमति
कुछ सोशल मीडिया ऐप्स ने समय रहते रजिस्ट्रेशन किया है, जिनमें शामिल हैं:
- TikTok
- Viber
- Nimbuzz
- Witalk
- Popo Live
इनके अलावा Telegram और Global Diary ने भी आवेदन दिया है और उन्हें सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया जारी है.
Nepal Telecom को मिला डी-एक्टिवेशन का निर्देश
नेपाल सरकार ने Nepal Telecom को एक आधिकारिक पत्र भेजकर इन 26 प्लेटफॉर्म्स को डी-एक्टिवेट (Deactivate) करने का निर्देश दिया है. यदि यह आदेश लागू होता है, तो देश में करोड़ों यूजर्स पर असर पड़ेगा, जो इन प्रमुख सोशल मीडिया साइट्स का उपयोग करते हैं.
कंपनियों की प्रतिक्रिया का इंतजार
फिलहाल बैन की गई सोशल मीडिया कंपनियों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब नेपाल में केवल वही ऐप्स कानूनी रूप से काम कर पाएंगे जिन्होंने सरकार के निर्देश का पालन करते हुए रजिस्ट्रेशन कराया है.
यह भी पढ़े: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025: 23 सितंबर से शुरू होगी धमाकेदार सेल, जानें ऑफर्स और डिस्काउंट