नेपाल में छात्रों पर फ्लाइट ड्रोन परीक्षण करना पडा़ भारी, प्रोफेसर समेत पांच गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nepali Parliament: हाल ही में दुनिया के कई देशों के बीच छिडें जंग ने ड्रोने की अहमियत को काफी बढा दिया है. ऐसे में हर कोई ड्रोन बनाने में जुट गया है. इसी सिलसिले में भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने भी ड्रोन निर्माण में जुटा हुआ है. हाल ही में उसने एक ऐसा ड़ोन बनाया है, जो टेस्टिंग के दौरान अपने ही देश के संसद भवन के ऊपर जा गिरा. जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया.

यह घटना नेपाल के काठमांडू में हुई है्. दरअसल इस ड्रोन को एक कॉलेज प्रोफेसर की निगरानी में बनाया गया था.  वहीं, जब छात्र इसकी टेस्टिंग कर रहे थे, तभी यह टेस्ट-फ्लाइट ड्रोन संसद परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में एक कॉलेज प्रोफेसर और चार छात्रों शामिल है.

नो-फ्लाई ज़ोन में पाया गया ड्रोन

इसी बीच काठमांडू मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रवक्ता अपिल बोहरा ने बताया कि संसद परिसर से दुर्घटनाग्रस्त ड्रोन बरामद किया गया. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि “ड्रोन संसद भवन की छत के ऊपर पाया गया, जो नो-फ्लाई ज़ोन में आता है. पुलिस ने इस मामले में टेक्स्पायर कॉलेज के एक प्रोफेसर और चार छात्रों को गिरफ्तार किया है.  उन्होंने कहा कि ड्रोन कॉलेज के स्थान से उड़ाया गया था.

संचार बाधित होने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ ड्रोन

इसी बीच कॉलेज के प्रिंसिपल लक्ष्मण पोखरेल ने कहा कि छात्र और शिक्षक ड्रोन की टेस्ट फ्लाइट कर रहे थे, जो संचार बाधित होने के वजह से दुर्घटनाग्रस्त होकर संसद भवन में गिर गया. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा है कि ड्रोन छात्रों द्वारा उनके असाइनमेंट के हिस्से के रूप में बनाया गया था और वे इसका टेस्ट फ्लाइट कर रहे थे. फिलहाल, इस मामले में पुलिस घटना की जांच कर रही है. इसके अलावा, गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्धों को आगे की कार्रवाई तक हिरासत में रखा गया है.

इसे भी पढें:-भारत को बढ़ानी होगी सैन्य ताकत, ‘PAK और बांग्लादेश…’, रिटायर्ड विंग कमांडर ने किया अलर्ट

Latest News

Makar Sankranti 2026: पतंग उड़ाने का चढ़ा है खुमार… इन संदेशों के साथ अपनो को दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

Makar Sankranti 2026: देशभर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2026) का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है....

More Articles Like This