New COVID Variant: अमेरिका में बढ़ रहा है नया कोविड वैरिएंट, ओमिक्रॉन का आनुवंशिक मिश्रण है XFG, जानिए इसके लक्षण

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New COVID Variant: संयुक्त राज्य अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही है, जिसका मुख्य कारण XFG वेरिएंट है, जिसका अब तीसरा सबसे आम ग्रीष्मकालीन स्ट्रेन है. इससे ‘स्ट्रेटस’ के नाम से भी जाना जाता है, जो दो पुराने ओमिक्रॉन वेरिएंट—LF.7 और LP.8.1.2—का आनुवंशिक मिश्रण है. पहली बार  जनवरी 2025 में दक्षिण पूर्व एशिया में पता चला था और यह ओमिक्रॉन वेरिएंट समूह का हिस्सा है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने XFG को निगरानी में रखे गए वेरिएंट (VUM) के रूप में सूचीबद्ध किया है, जिसका मतलब है कि इसे मौजूदा समय में कोई खतरा नहीं है, लेकिन इसके तेज़ी से फैलने के कारण इस पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. बता दें कि मार्च में XFG के 0 प्रतिशत मामले थे, जो अप्रैल में बढ़कर 2 प्रतिशत, मई में 6 प्रतिशत और जून के अंत तक 14 प्रतिशत हो गए, ऐसे में अब यह तेज से फैलने वाला देश में तीसरा सबसे आम वेरिएंट बन गया, जो कई यूरोपीय देशों में भी फैल चुका है.

कितना खतरनाक है XFG वेरिएंट

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि XFG को “वैश्विक स्तर पर बढ़ते अनुपात” के साथ निगरानी में एक वेरिएंट (VUM) नामित किया गया है. वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि SARS-CoV-2, वह वायरस जो COVID-19 का कारण बनता है, और लगातार यह अपना रूप बदल रहा है. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस वेरिएंट से जुड़ी कोई तत्काल जन स्वास्थ्य चिंताएं नहीं जारी की गई हैं. WHO ने कहा कि वर्तमान में स्वीकृत COVID-19 टीके इस वेरिएंट के लक्षणात्मक और गंभीर रोगों के विरुद्ध प्रभावी बने रहने की उम्मीद है.

क्‍या है XFG के लक्षण?

बुखार या ठंड लगना

खांसी

साँस लेने में तकलीफ या साँस लेने में कठिनाई

गले में खराश

नाक बंद होना या बहना

स्वाद या गंध का फिर से गायब होना

थकान

मांसपेशियों या शरीर में दर्द

सिरदर्द

मतली या उल्टी

क्या XFG ज़्यादा गंभीर या प्रतिरोधी है?

हाल ही में सामने आए रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में इस बात का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है कि XFG पहले के ओमिक्रॉन वेरिएंट की तुलना में ज़्यादा गंभीर बीमारी या काफ़ी अलग लक्षण पैदा करता है. लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन और विशेषज्ञों के वर्तमान आकलन संकेत दिए है-

सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम कम बना हुआ है

गंभीरता बढ़ने का कोई सबूत नहीं

मौजूदा टीके लक्षणात्मक और गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान करते हैं

बरतें ये सावधानियां

लक्षण दिखाई देने पर जाँच करवाएँ

अस्वस्थ होने पर घर पर रहें

अच्छी स्वच्छता बनाए रखें

टीकाकरण और बूस्टर शॉट्स को अपडेट रखें

इसे भी पढें:-ट्रंप से पहले पुतिन ने तानाशाह किम जोंग उन से की बात, दोनों देशों ने यूक्रेन के खिलाफ व्‍यक्‍त की एकजुटता

Latest News

बंगाली अभिनेत्री बसंती चटर्जी का निधन, 88 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, कैंसर का चल रहा था इलाज

Kolkata: बंगाली अभिनेत्री बसंती चटर्जी का निधन हो गया है. 88 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा...

More Articles Like This

Exit mobile version