सावधान! लो फिर आ गया पोलियो…, पाकिस्तान में 9 मामले सामने आने से मचा हड़कंप

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Polio Case in Pakistan: भारत में भले ही दशकों पहले पोलियो को पूरी तरह सफाया हो चुका हो, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान अभी भी इस बीमारी से जूझ रहा है. पाकिस्तान में एक बार फिर पोलियो के मामले सामने आने लगे हैं. पाकिस्तान में पोलियो के 9 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके चलते पड़ोसी देश होने के चलते भारत में भी हड़कंप मच गया है. क्योंकि,पड़ोसी देश से यहां भी वायरस आने के खतरे से इन्कार नहीं किया जा सकता है.

दरअसल, लगातार रिपोर्ट हो रहे पोलियो के मरीजों से इस गंभीर बीमारी को खत्म करने के पाकिस्तान के प्रयासों को बड़ा झटका लगा है. ताजी घटना में पाकिस्तान में 9 मामले सामने आ चुके हैं. आज पाकिस्तान में इस साल पोलियो का नौवां मामला सामने आया है. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है.

बलूचिस्तान में डेढ़ साल का बच्चा संक्रमित

जियो न्यूज से मिली जानकारी के मुताबिक, पोलियो का यह मामला बलूचिस्तान प्रांत के झोब जिले में सामने आया. यहां बलूचिस्तान प्रांत के झोब इलाके के हसनजई का डेढ़ साल का बच्चा पोलियो की चपेट में आया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रधानमंत्री के संयोजक डॉ.मलिक मुख्तार अहमद ने कहा कि इस साल देश में नौ बच्चे पोलियो वायरस से प्रभावित हुए हैं. पोलियो उन्मूलन के क्षेत्र में काम करने वाली आयशा रज़ा फारूक ने लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की सलाह दी.

सरकार चला रही पोलियोरोधी अभियान

आयशा रज़ा फारूक ने कहा कि पोलियो को रोकने के लिए दवा की अधिक खुराक की जरूरत है. पोलियो उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय आपातकालीन संचालन केंद्र के संयोजक मुहम्मद अनवर उल हक ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने इस साल पोलियो-रोधी छह अभियान चलाए हैं. इसलिए सभी लोग अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर दिलवाएं और सरकार के इस अभियान में अपना सहयोग दें. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ लोगों की सहभागिता से ही इस वायरस से जंग लड़ी जा सकती है.

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This