ट्रंप ने ममदानी की ऐसे बढ़ाई टेंशन, पलटवार जवाब में जोहरान ने कहा- ‘धमकी नहीं करेंगे…’

Must Read

New York Mayor Election : न्यूयॉर्क सिटी से मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार भारतीय मूल के ज़ोहरान ममदानी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गिरफ्तारी की धमकी दी. ऐसे में ममदानी ने ट्रंप की धमकी का सख्त जवाब देते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की “धमकी स्वीकार नहीं करेंगे”.

जानकारी के मुताबिक, ट्रंप ने एक राउंडटेबल में धमकी दी और कहा, अगर ममदानी अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले शहर में आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) को काम करने से रोकते हैं, तो उनकी सरकार ममदानी को गिरफ्तार करवा देगी. इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने ममदानी पर हमला बोलते हुए उन्हें “कम्युनिस्ट” और “पागल” करार दिया था. इस मामले को लेकर ट्रंप का कहना है कि ममदानी की नागरिकता अवैध है और वह कम्यूनिस्ट पागल हैं.

ट्रंप पर ममदानी का जवाब

इस दौरान ट्रंप की धमकी के बाद ज़ोहरान ममदानी ने अपने एक बयान में कहा कि “संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ने मुझे गिरफ्तार करने की धमकी दी है. उन्‍होंने इसका कारण भी बताया कहा इसलिए नहीं कि मैंने कोई कानून तोड़ा है, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं ICE को अपने शहर में आतंक फैलाने से रोकूंगा.” इस मामले को लेकर उन्‍होंने कहा कि हर उस न्यूयॉर्कवासी को डराने की कोशिश है जो अपनी आवाज उठाने से नहीं डरता.”

रिपब्लिकन पर लगाया आरोप

बता दें कि न्यूयॉर्क के वर्तमान मेयर एरिक एडम्स की तारीफ करने पर भी ममदानी ने ट्रंप पर हमला बोला, जोकि 2021 में डेमोक्रेट के तौर पर चुने गए थे लेकिन अब स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, एरिक एडम्स का ट्रंप की नफरत और विभाजन की राजनीति का समर्थन करना एक घोटाला है. नवंबर में मतदाता इसे खारिज करेंगे.”

वाटरों को जीत सकते हैं वापस- ममदानी 

ममदानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्‍ट किया जिसमें उन्‍होंने कहा कि “व्यवस्था को झटका दिया और राजनीतिक नक्शा फिर से खींच दिया, बता दें कि उनका अभियान पूरी तरह कामकाजी लोगों की जरूरतों पर केंद्रित था”. उन्होंने बताया कि 2024 के चुनावों में ट्रंप को न्यूयॉर्क सिटी में अप्रत्याशित समर्थन मिला. ऐसे में उनका कहना है कि “अगर हम लोगों को सिर्फ यह न बताएं कि वे किसके खिलाफ वोट करें, बल्कि यह दिखाएं कि वे किसके लिए वोट करें — तो हम उन वोटरों को भी वापस जीत सकते हैं. ”

एडम्स का ट्रंप प्रशासन के साथ सांठगांठ

वर्तमान समय में पोल्स दिखा रहे हैं कि ममदानी न्यूयॉर्क के मौजूदा मेयर एरिक एडम्स और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा दोनों से आगे चल रहे हैं. उनका आरोप है कि एडम्स ने ट्रंप प्रशासन के साथ सांठगांठ कर न्यूयॉर्क में आव्रजन छापों की अनुमति दी, जिसके मुताबिक, उनके खिलाफ फेडरल भ्रष्टाचार के मामलों को दबाया जा सके.

इसे भी पढ़ें :- निजी क्षेत्र के नेतृत्व वाले नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख करोड़ रूपये की RDI योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी

Latest News

हरी मिर्च मतलब नेचुरल मेडिसिन, आंखों से लेकर दिल तक सब रखता है स्वस्थ, जानिए फायदे

Hari Mirch Khane Ke Fayde: भारतीय रसोई में बनने वाले व्यंजनों में जब तक हरी मिर्च न डाली जाए...

More Articles Like This