New York : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बड़ा विमान हादसा हो गया. बता दें कि बुधवार रात को दो विमान एयरपोर्ट पर आपस में टकरा गए. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा लागार्डिया एयरपोर्ट पर विमानों को पार्क करते वक्त हुआ. बता दें कि इस हादसे से डेल्टा एयरलाइंस की दोनों फ्लाइट्स को काफी नुकसान पहुंचा है. मीडिया रिपोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान गेट की तरफ बढ़ रहा था, तभी दूसरा विमान लैंडिंग के बाद गेट की तरफ आ गया और दोनों आपस में टकरा गए.
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद एक विमान का पंख, दूसरे विमान की नाक से टकरा गया. यह हादसा अतना भयंकर का कि एक विमान का पंख टूटकर नीचे गिर गया. इस मामले को लेकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल के ऑडियो की ओर से कहा गया कि पायलट ने स्थिति को संभालने की कोशिश की थी, लेकिन फिर भी हादसा हो गया. उन्होंने ये भी बताया कि इस हादसे की वजह से एक व्यक्ति घायल हो गया है.
पहले भी हो चुके हैं विमान हादसे
बता दें कि इससे पहले भी कई बार न्यूयॉर्क में विमान हादसे हो चुके हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार नवंबर 2001 में एक प्लेन टेकऑफ के वक्त क्रैश हो गया था, जिसमें लगभग 260 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही जनवरी 2009 में भी एक हादसे के दौरान एक विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे, जिसके बाद प्लेन को हडसन नदी में सुरक्षित उतार लिया गया था.
अहमदाबाद विमान हादसे में 242 लोगों की मौत
बता दें कि हाल ही में कुछ महीने पहले गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में भी इस साल 12 जून को एक बड़ा विमान हादसा हो गया था. जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई थी. बता दें कि विमान में कुल 242 लोग सवार थे, लेकिन एक शख्स बच गया था.
इसे भी पढ़ें :- अमीरी में एलन मस्क ने तोड़ा रिकॉर्ड, 500 अरब डॉलर की संपत्ति वाले बनें दुनिया के पहले शख्स