Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने बुधवार को जानकारी दी कि सितंबर महीने में उसकी कुल बिक्री 1,00,298 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 16% अधिक है. कंपनी ने बताया कि त्योहारी सीजन के दौरान वाहनों की मांग में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है. खासतौर पर पहले नौ दिनों में एसयूवी की खुदरा बिक्री में 60% से अधिक और वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में 70% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई. यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में एमएंडएम ने सितंबर में घरेलू बाजार में 56,233 यूनिट्स की बिक्री की, जो साल दर साल 10% की बढ़ोतरी है.
वहीं निर्यात समेत यह आंकड़ा बढ़कर 58,174 यूनिट्स तक पहुंच गया. कंपनी की घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 26,728 यूनिट्स रही, जो 18% की वृद्धि दर्शाती है. हालांकि, कंपनी ने बताया कि सितंबर में एसयूवी की बिक्री संख्या महीने के आखिरी 10 दिनों में ट्रेलरों की कमी के कारण थोड़ी प्रभावित हुई. बीते महीने के प्रदर्शन पर महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा कि जीएसटी 2.0 और त्योहारी सीजन से पहले दबी हुई मांग ने इस मजबूत वृद्धि को बल दिया।.
उन्होंने कहा, सितंबर में, हमने 56,233 एसयूवी की बिक्री की, जो 10% वृद्धि को दिखाती है और कुल वाहनों की बिक्री 1,00,298 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 16% अधिक है. उन्होंने कहा, मजबूत त्योहारी मांग के कारण, हमने पिछले साल की तुलना में नवरात्रि के पहले नौ दिनों के दौरान एसयूवी की खुदरा बिक्री में 60% से अधिक और वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में 70% से अधिक की वृद्धि देखी.
निर्यात के क्षेत्र में भी महिंद्रा ने शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी ने सितंबर 2025 में कुल 4,320 वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 43% की वृद्धि दर्शाता है. वहीं, इलेक्ट्रिक मॉडलों सहित तिपहिया वाहन सेगमेंट में भी कंपनी को अच्छी बढ़त मिली है। इस खंड में महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 13,017 यूनिट्स की बिक्री की, जो साल दर साल 30 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.