Pakistan Army Chief Asim Munir Insult: भारत से ऑपरेशन सिंदूर में मुंहतोड़ जवाब पाने के बाद अब पाकिस्तान अमेरिका से नजदीकियां बढ़ा रहा है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख मुनीर की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं. इसी बीच आसिम मुनीर के अमेरिका दौरे को लेकर पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है. ट्रंप भले ही मुनीर की तारीफ कर रहे है, लेकिन पाकिसतान में उनकी घोर बेइज्जती हो रही है. यहां तक की एक पाकिस्तानी सांसद ने तो उन्हें एक सेल्समैन कहकर संबोधित किया है.
दरअसल, आसिम मुनीर के हालिया अमेरिकी दौरे को लेकर पाकिस्तानी सांसद ऐमल वली खान भड़क गए हैं और उन्हें सेल्समैन बता दिया. साथ ही खान ने संसद में सवाल किया कि आखिर किस हैसियत और आधार पर आसिम मुनीर ने ट्रंप को दुर्लभ खनिज गिफ्ट किया.
पत्थर के कुछ रंगीन टुकड़े दिखाने को लेकर शुरू हुआ बवाल
बता दें कि ये पूरा बवाल उस तस्वीर के बाद शुरू हुआ है, जिसमें आसिम मुनीर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक ब्रीफकेस में पत्थर के कुछ रंगीन टुकड़े दिखा रहे थे. बताया जा रहा है कि ये टुकड़े पाकिस्तान में पाए जाने वाले रेयर अर्थ मिनरल थे. वह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
‘ड्रामा देख रहे थे पीएम शरीफ‘
पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि ”आसिम मुनीर ट्रंप से मुलाकात के दौरान किसी सेल्समैन की तरह दिखाई दे रहे थे जो किसी भी तरह कुछ चीज बेचना चाहते हैं.” इतना ही नहीं, उन्होंने शहबाज शरीफ को मैनेजर बताते हुए कहा कि वह पूरा ड्रामा देख रहे थे. खान ने कहा कि मुनीर विदेश के दौरे कर रहे हैं और कूटनीतिक बैठकों को अटेंड कर रहे हैं. यह हमारे देश और उसके संविधान पर मजाक है. कोई लोकतंत्र नहीं है. पाकिस्तान में तानाशाही है और यह संसद की अवमानना है.”
ट्रंप ने की शरीफ और मुनीर की तारीफ
दरअसल, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख मुनीर ने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की, जिसकी कुछ तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें वो अमेरिकी राष्ट्रपति को दुर्लभ खनिज भेंट करते दिख रहे थे. तस्वीर में मुनीर एक खुले लकड़ी के बक्से की ओर इशारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें दुर्लभ खनिज रखे हुए हैं. इसके बाद ट्रंप ने दिल खोलकर शरीफ और मुनीर की तारीफ की थी.
इसे भी पढें:-अमीरी में एलन मस्क ने तोड़ा रिकॉर्ड, 500 अरब डॉलर की संपत्ति वाले बनें दुनिया के पहले शख्स