Nigeria: नाइजीरिया में पलटी यात्रियों से भरी नाव, 41 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nigeria: नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी राज्य जामफारा में एक नाव के पलटने की खबर है. हादसे के वक्‍त नाव में कुल 50 से अधिक यात्री सवार थें, जिससे 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य को रेस्क्यू कर्मियों द्वारा बचा लिया गया है. नाइजीरिया के संघीय प्रतिनिधि सभा में गुम्मी-बुक्कुयुम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्रीय विधायक सुलेमान गुम्मी ने बताया कि नाव जम्फारा के गुम्मी स्थानीय सरकारी क्षेत्र के गुम्मी कस्बे के पास नदी में पलट गई.

डूबने वाले यात्री किसान

गुम्मी ने बताया कि नाव पर सवार सभी यात्री किसान थे जो हर रोज नाव से पास के इलाके में अपने खेतों पर जाते थे. वहीं, इस हादसे की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने स्थानीय गोताखोरों सहित अन्य कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेज दिया, जिससे करीब एक दर्जन लोगों को जीवित बचा लिया गया. वहीं, जम्फारा राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि इस घटना में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं.

राष्‍ट्रपति ने किया सहयोग देने का वादा

वहीं, नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला टिनुबू ने बताया कि जामफारा प्रांत में किसान अपनी जमीन पर जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. ऐसे में उन्‍होंने पीड़ितों के लिए सहयोग का वादा किया है तथा आपात एजेंसियों को इस दुर्घटना का आकलन करने का निर्देश दिया. बता दें कि पश्चिमी अफ्रीकी देश में नाव पलटने की दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती है. आमतौर पर इन घटनाओं के लिए ओवरलोडिंग, प्रतिकूल मौसम की स्थिति और परिचालन संबंधी त्रुटियों जैसे कारकों को जिम्मेदार बताया जाता है.

इसे भी पढें:-Typhoon Babinka: 75 साल बाद चीन में आया शक्तिशाली तूफान; लोगों के लिए बना काल, फ्लाइट और ट्रेनें हुई रद्द

Latest News

Kinnaur cloudburst: हिमाचल के किन्नौर में कुदरत ने बरपाया कहर, बादल फटने से मची तबाही

Kinnaur cloudburst: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बादल फटने से भीषण तबाही मची है. बताया जा रहा है...

More Articles Like This