परमाणु क्षमता बढ़ाने पर जोर दे रहा उत्तर कोरिया, नए विध्वंसक पोत से किया मिसाइलों का परीक्षण

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

North Korea: इस समय एक ओर जहां भारत और पाकिस्‍तान के बीच परमाणु हमले की चर्चाए तेज हो गई है. वहीं, दूसरी ओर उत्तर कोरिया भी लगातार मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है. दरअसल, नार्थ कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसके नेता किम जोंग उन ने नए विध्वंसक पोत से मिसाइलों का पहला परीक्षण देखा. साथ ही उन्होंने अपनी नौसेना की परमाणु हमले की क्षमताओं को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाने का आह्वान किया.

किम जोंग ने देखा इन हथियारों का परिक्षण

वहीं, इससे पहले अभी हाल ही में उत्तर कोरिया ने युद्धपोत का जलावतरण किया था जो शक्तिशाली हथियारों से लैस है. आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने बुधवार को कहा कि किम जोंग ने इस सप्ताह की शुरुआत में विध्वंसक पोत की सुपरसोनिक और रणनीतिक क्रूज मिसाइलों, विमान भेदी मिसाइल, स्वचालित तोपों और इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग गनों का परीक्षण देखा.

किम जोंग ने की शक्तिशाली हथियारों की सराहना

कोरियाई मीडिया के मुताबिक, किंम ने इस दौरान युद्धपोत की शक्तिशाली हथियार क्षमताओं की सराहना की तथा अपनी नौसेना को परमाणु हथियार संपन्न बनाने में तेजी लाने की दिशा में कार्य करते रहने के निर्देश दिए.  इसके साथ ही उन्‍होंने कोरिया पर किसी भी प्रकार के हमले की स्थिति में उसकी प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाने की जरूरतों पर बल दिया, जिससे अमेरिका के नेतृत्व में उसके खिलाफ बढ़ते विरोध का सामना किया जा सके.

इसे भी पढें:-विनाशकारी होगा भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बोले- बर्दाश्त नहीं कर सकती…

Latest News

ब्राह्मण करता है संस्कार और संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन: डॉ. दिनेश शर्मा

Lucknow: भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ  दिनेश शर्मा...

More Articles Like This