Mehbooba Mufti ने विवाहित महिलाओं को वापस Pakistan भेजने पर जताई आपत्ति, जानिए क्‍या बोलीं ?

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सरकार से उन पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani citizens) को वापस भेजने के फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है, जिन्होंने यहां के लोगों से शादी की हैं और कई सालों से यहां रह रहे हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार को एक दयालु दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है.
सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर महबूबा मुफ्ती (ने कहा कि भारत से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के सरकारी निर्देश ने गंभीर मानवीय चिंताओं को जन्म दिया है. विशेषकर जम्मू और कश्मीर में प्रभावित होने वाली कई महिलाएं हैं, जो 30-40 साल पहले भारत आई थीं और भारतीय नागरिकों से शादी की. परिवार बनाए और लंबे समय से हमारे समाज का हिस्सा रही हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1917174917516107833?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1917174917516107833%7Ctwgr%5Eff05870cba2cfe8285a5081f9d68294af8407313%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.prabhatkhabar.com%2Fnational%2Fmehbooba-mufti-big-statement-amid-decision-to-send-pakistani-people-back-from-india

शांतिपूर्वक रह रहे व्यक्तियों को वापस भेजना अमानवीय: पीडीपी अध्यक्ष

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा, दशकों से भारत में शांतिपूर्वक रह रहे व्यक्तियों को वापस भेजना अमानवीय होगा और परिवारों पर गहरा भावनात्मक संकट पैदा करेगा. उन्होंने कहा, हम सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने और महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के संबंध में एक दयालु दृष्टिकोण अपनाने का अनुरोध करते हैं. मुफ्ती ने कहा, पूर्व आतंकियों से विवाहित कई पाकिस्तानी महिलाएं 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की नीति के तहत कश्मीर आईं. इस नीति के तहत उन आतंकियों के पुनर्वास की व्यवस्था की गई थी, जो हथियार प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान या पाक अधिकृत कश्मीर गए थे, लेकिन उन्होंने हिंसा को छोड़ दिया था.

BJP नेता ने की महबूबा मुफ्ती के बयान की निंदा

इधर, बीजेपी नेता गौरव गुप्ता ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर कहा “पूर्व मुख्यमंत्री ने आज फिर जो बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जिन लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं, उन सभी को किसी न किसी तरह से सहानुभूति दिखाने की जरूरत है, यह आज उनके दोहरे चरित्र को स्पष्ट रूप से दर्शाता है. आज जहां देश शोक में है. इस तरह के बयान देने पर महबूबा मुफ्ती को शर्म आनी चाहिए. ऐसे बयान सुनने के बाद कहीं न कहीं आज हम सभी आहत हैं. आज जब सुरक्षाबलों के साथ खड़े होने का समय आ गया है, पूरे देश के साथ खड़े होने का समय आ गया है, तो उनकी तरफ से इस तरह का बेतुका बयान हम सभी को पूरी तरह से अस्वीकार्य है और मैं इसकी निंदा करता हूं.’

https://twitter.com/AHindinews/status/1917208651607212409?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1917208651607212409%7Ctwgr%5Eff05870cba2cfe8285a5081f9d68294af8407313%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.prabhatkhabar.com%2Fnational%2Fmehbooba-mufti-big-statement-amid-decision-to-send-pakistani-people-back-from-india

भारत सरकार ने क्यों लिया यह फैसला ?

दरअसल, भारत सरकार ने 22 अप्रैल को जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि निलंबित करने के साथ-साथ पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सभी वीजा सेवाओं को रद्द कर दिया है. आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे.
Latest News

ब्राह्मण करता है संस्कार और संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन: डॉ. दिनेश शर्मा

Lucknow: भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ  दिनेश शर्मा...

More Articles Like This