Washington: टेस्ला के CEO और AI कंपनी XAI के फाउंडर एलन मस्क ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दायर किया है, जो अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के ऑकलैंड शहर में चलेगा. मस्क ने आरोप लगाया है कि ओपनएआई ने अपने गैर-लाभकारी उद्देश्य को छोड़ दिया और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी करके उनके साथ धोखा किया. एलन मस्क ने इस मामले में 79 से लेकर 134 अरब डॉलर तक के हर्जाने की मांग की है.
अतिरिक्त जुर्माने की मांग भी करेंगे मस्क
एलन मस्क ने यह भी कहा है कि वे सिर्फ नुकसान की भरपाई ही नहीं बल्कि अतिरिक्त जुर्माने की मांग भी करेंगे. हालांकि ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट ने एलन मस्क के सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है. मस्क के वकील ने शुक्रवार को अदालत में दाखिल दस्तावेज में इस हर्जाने की जानकारी दी. यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है, जब एक संघीय न्यायाधीश ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट की उस मांग को खारिज कर दिया, जिसमें वे अप्रैल के अंत में होने वाले जूरी ट्रायल से बचना चाहते थे.
इस मूल्य का मिलना चाहिए हिस्सा
अदालत में दाखिल दस्तावेज के अनुसार मस्क ने साल 2015 में ओपनएआई की स्थापना में मदद की थी और उस समय 38 लाख डॉलर की शुरुआती राशि दी थी. मस्क का कहना है कि आज ओपनएआई की कीमत करीब 500 अरब डॉलर हो चुकी है और उन्हें इस मूल्य का हिस्सा मिलना चाहिए. मस्क के वकील स्टीवन मोलो ने कहा कि जैसे किसी स्टार्टअप में शुरुआती निवेश करने वाला व्यक्ति बाद में बहुत बड़ा मुनाफा कमा सकता है, उसी तरह ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट ने जो गलत फायदा कमाया है, उस पर अब एलन मस्क का भी हक बनता है.
एलन मस्क का मुकदमा बेबुनियाद
एलन मस्क ने साल 2018 में ओपनएआई के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने साल 2023 में अपनी खुद की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी शुरू की. साल 2024 में उन्होंने ओपनएआई के प्रमुख सैम ऑल्टमैन के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू की. मस्क का आरोप है कि सैम ऑल्टमैन ने ओपनएआई को गैर-लाभकारी संस्था से मुनाफे वाली कंपनी में बदलने की योजना बनाई, जो गलत है. ओपनएआई ने अपने बयान में कहा कि एलन मस्क का मुकदमा बेबुनियाद है और यह सिर्फ कंपनी को परेशान करने की कोशिश है. कंपनी ने कहा कि वह अदालत में सच साबित करने के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें. बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, पेट्रोल के पैसे मांगने पर कार से कुचला, फिर यूनुस सरकार मौन!