‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड, 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी किया पार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Operation Sindoor: भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ हर जगह हो रही है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के साथ ही बड़ी संख्या में आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है. वहीं, अब इस ऑपरेशन को लेकर एक नया रिकॉर्ड सामने आया है.

2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ से भी रही ज्यादा

दरअसल, ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. इस दौरान बार्क ने कहा कि हिंदी भाषी बाजारों में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान टेलीविजन समाचार दर्शकों की संख्या 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के आसपास के दिनों में दर्ज समाचार दर्शकों की संख्या से अधिक रही है.

15 प्रतिशत बढ़ी हिंदी टीवी समाचार की हिस्सेदारी

BARC के मुताबिक, 15 से अधिक एचएसएम (हिंदी भाषी बाजारों) में हिंदी टीवी समाचार की हिस्सेदारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सप्ताह के दौरान बढ़कर 15 प्रतिशत हो गई. हालांकि ये 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले से पहले चार प्रतिशत थी. संस्था ने कहा कि यह ‘2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान प्राप्‍त हिस्‍सेदारी से भी ज्‍यादा है.

आपरेशन सिंदूर के टीवी दर्शकों की संख्या में वृद्धि दर्शाने वाले ये ताजे आकड़े ऐसे समय में सामने आए हैं, जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान रिपोर्ट की सत्यता और प्रस्तुतिकरण शैली को लेकर रिपोर्टिंग की गुणवत्ता को लेकर चिंताएं जताई गई हैं.

6 मई की रात में हुआ था ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने उरी में सैन्य अड्डे पर हुए घातक आतंकवादी हमले के जवाब में 29 सितंबर, 2016 को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर ‘सर्जिकल’ हमले किए थे. वहीं, 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 नागरिक मारे गए, जिसके मात्र 15 दिन बाद 6 मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में कम से कम 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था.

इसे भी पढें:-आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को मिला नीदरलैंड का साथ, विदेश मंत्री जयशंकर ने की पीएम डिक शूफ से मुलाकात

More Articles Like This

Exit mobile version