आर्मी चीफ का बड़ा दावा! भारत में अस्थिरता फैलाना चाहता है पाकिस्तान, मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना तैयार

New Delhi: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए कहा है कि पाकिस्तान भारत में अस्थिरता फैलाने की योजना बना रहा है. साथ ही उपेंद्र द्विवेदी ने सीमा पार पनप रहे आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को एक बार फिर कड़ा संदेश भी दिया है. उन्होंने साफ किया कि भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भी पूरी तरह सतर्क है. किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.

भारतीय खुफिया एजेंसियां की कैंपों पर पल-पल की नजर

जनरल द्विवेदी के अनुसार भारतीय खुफिया एजेंसियां इन कैंपों पर पल-पल की नजर रख रही हैं. उन्होंने साफ किया कि यदि इन ठिकानों से भारत के खिलाफ कोई भी उकसावे वाली कार्रवाई होती है तो सेना दोबारा सख्त सैन्य कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी. सेना प्रमुख ने विवरण साझा करते हुए बताया कि इन 8 सक्रिय कैंपों में से 2 अंतरराष्ट्रीय सीमा पर और 6 नियंत्रण रेखा के करीब स्थित हैं. खुफिया जानकारी के अनुसार इन कैंपों में फिलहाल 100 से 150 आतंकी मौजूद हैं जो भारत में अस्थिरता फैलाने की योजना बना रहे हैं.

बेहद सफल रहा ऑपरेशन सिंदूर

हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए जनरल द्विवेदी ने बताया कि यह अभियान बेहद सफल रहा, जिसमें 9 में से 7 लक्ष्यों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया. उन्होंने कहा कि 10 मई के बाद से जम्मू-कश्मीर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. ऑपरेशन के बाद दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच हुई बातचीत के बाद अग्रिम मोर्चों से सेनाओं की तैनाती कम की गई है और तनाव के समय हुए सैन्य मूवमेंट को वापस पुरानी जगहों पर भेज दिया गया है.

कभी भी परमाणु मुद्दे पर नहीं हुई चर्चा

परमाणु हथियारों को लेकर हाल ही में आए बयानों पर स्थिति स्पष्ट करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि सैन्य स्तर की बातचीत में कभी भी परमाणु मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान राजनेताओं के मंच से आए हैं और सेना की ओर से ऐसा कोई संदेश नहीं दिया गया है. भारत ने पहली बार अपनी पारंपरिक और परमाणु क्षमता के बीच के ग्रे ज़ोन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया है.

इसे भी पढ़ें. UP: प्रदेश को देश का इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ इंजन बना दिया है प्रगति मॉडल नेः CM योगी

 

Latest News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शांति समिति के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद इलाके में घेराबंदी

Islamabad: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा (KP) प्रांत में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना से सनसनी फैल...

More Articles Like This

Exit mobile version