Operation Southern Spear : काफी लंबे समय से साउथ अमेरिकी देश वेनेजुएला से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टकराव की खबरें आती रही हैं. ऐसे में कुछ ही समय पहले ट्रंप ने संकेत दिया कि उन्होंने इस हफ्ते कई हाई लेवल की ब्रीफिंग और क्षेत्र में अमेरिका के बढ़ते शक्ति प्रदर्शन के बाद अब वेनेज़ुएला में कार्रवाई का मन बना लिया है. ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि इस हफ्ते ट्रंप को वेनेज़ुएला में सैन्य अभियानों के विकल्पों के बारे में जानकारी दी है, बता दें कि इसका मकसद निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाना है.
इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि अमेरिकी सेना ने पेंटागन की तरफ से नाम दिए गए ऑपरेशन सदर्न स्पीयर अभियान के तहत एक दर्जन से ज्यादा युद्धपोतों और 15,000 सैनिकों को कैरेबियन क्षेत्र में तैनात कर दिया है और अब हमला करने के लिए वे आखिरी आदेश का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने संकेत देते हुए कहा था कि वो प्रवासियों और नशीली दवाओं के फ्लो को कम करने के अपने प्रयासों और सत्ता परिवर्तन की संभावना के करीब पहुंच रहे हैं.
मैंने अपना मन बना लिया है- ट्रंप
ऐसे में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि मैंने अपना मन बना लिया है. फिलहाल मुझे क्या करना है मैं आपको यह नहीं बता सकता, लेकिन मैंने कुछ हद तक मन बना लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्षा सचिव पीट हेगसेथ और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन सहित एक छोटे अधिकारियों के समूह ने बुधवार को राष्ट्रपति को वेनेजुएला पर हमला करने को लेकर जानकारी दी है.
वेनेजुएला के सैन्य ठिकानों पर निशाना
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अन्य टॉप अधिकारियों ने गुरुवार को सिचुएशन रूम में ट्रंप से मुलाकात की थी. साथ ही मुलाकात के दौरान वेनेजुएला के सैन्य ठिकानों, सरकारी प्रतिष्ठानों के साथ भी अन्य ठिकानों को निशाना बनाना है. इतना ही नही बल्कि सीधे राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को भी निशाना बनाने जैसे कठोर विकल्प शामिल हैं.
अभियान की वास्तविक तैयारी पर भी विचार
जानकारी के मुताबिक, दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर USS जेराल्ड आर. फोर्ड को कैरेबियन में भेज दिया गया है, इस वजह से स्थिति पहले से भी ज्यादा संवेदनशील हो गई है. बता दें कि उसके साथ तैनात 15,000 से ज्यादा सैनिक, दर्जनभर से ज्यादा युद्धपोत, क्रूजर, डेस्ट्रॉयर, एम्फिबियस असॉल्ट शिप और एक अटैक सबमरीन यह संकेत दे रहे हैं कि अमेरिका दबाव बनाने की रणनीति के साथ संभावित सैन्य अभियान की वास्तविक तैयारी पर भी विचार कर रहा है.
तैयारियों को लेकर वेनेजुएला ने की घोषणा
इसके साथ ही ट्रंप के इस तैयारियों को लेकर वेनेजुएला ने भी भारी संख्या में सैनिकों को जमा करने की घोषणा कर दी है. बता दें कि इसमें सैन्य हथियारों, उपकरणों और सैनिकों की बड़े पैमाने पर तैनाती की बात की गई है. हालात को देखते हुए कहा जा रहा है कि दोनों देशों की सैन्य गतिविधियों में गंभीर टकराव की आशंका को और बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें :- थाइलैंड नागरिक मां-बेटी पर मुकदमा, दोनों पर मॉल में हंगामा करने और दूतावास में शिकायत कर धमकी देने का आरोप