भारत के बिना जवाबी कार्रवाई किए ही बिलबिलाने लगा पाकिस्तान, नेता प्रतिपक्ष का सामने आया बयान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में मगलवार को हुए आतंकवाद की कायरता वाली हरकत का जवाब तो भारत जरूर देगा, लेकिन अभी केंद्र सरकार पहलगाम के हालात संभालने में लगी है. हमले में घायल लोगों को यही इलाज देने और भी आवश्‍यकताओं को पूरा करने में जुटी हुई है. ऐसे में खास बात ये है कि भारत की ओर बिना किसी जवाबी कर्रवाई किए ही पाकिस्‍तान में खौफ का माहौल है.

दरअसल, पाकिस्तान में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने वाले उमर आयूब खान की हालिया टिप्पणी बात रही है कि उसके मुल्क में भारत की कार्रवाई को लेकर भयंकर डर है. बता दें कि हाल ही में इमरान खान की पार्टी के नेता और लीडर ऑफ अपोजिशन उमर आयूब खान ने ‘X’ पर एक पोस्ट किया.

पाकिस्‍तान ने दी सफाई

अपने पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा कि ‘भारत सरकार पाकिस्तान को एक आतंकवादी हमले के लिए धमका रही है, जिसका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है. हम आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करते हैं. इस बीच इशाक डार के नेतृत्व में पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक कमजोर लगने वाली प्रेस विज्ञप्ति जारी की. ये भारतीय सरकार की प्रेस विज्ञप्ति की तरह लग रही थी.’ उमर आयूब खान की ये बता ही इस बात की ओर संकेत करती है कि पाकिस्तान के भीतर के इस समय कितना खौफ बना हुआ है.

शाहबाज शरीफ को भी विपक्षी नेता ने घेरा

उमर आयूब खान ने अपने पोस्‍ट में आगे लिखा कि मैं फिर से दोहराता हूं कि फॉर्म 47 स्थापित शासन और शाहबाज शरीफ के पास कुछ भी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, इसलिए ‘डरावना रवैया’ है. इसका जवाब कार्रवाई के साथ देने के लिए पीएम इमरान खान जैसे बहादुर नेता की जरूरत है. संचालकों को पूरी तरह से डरपोक लोगों को स्थापित करने का पछतावा होना चाहिए.’

भारत को लेकर पाकिस्तान में डर की वजह?

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले का दर्द पूरे हिंदुस्तानियों के सीने में है. एक ओर 28 लोगों को खोने का गम है, तो दूसरी ओर आतंकवाद के खिलाफ पूरा आक्रोश भी है और यही वजह है कि हर हिंदुस्तानी बदले की मांग कर रहा है. इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर जाकर हर हालात को समझा. वहां से आलाधिकारियों के साथ मीटिंग की और अभी भी केंद्रीय गृह मंत्री जम्मू कश्मीर में डेरा डाले हुए हैं.

इसे भी पढें:-‘पाकिस्तान को घोषित किया जाए आतंकी देश’, पहलगाम अटैक पर भड़के कपिल सिब्बल

Latest News

न आश्रय, न भोजन और न ही कोई स्पष्टता… वाघा-अटारी सीमा पर फंसे लोग, सामने आई पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत

India-Pakistan Relations: भारत पाकिस्‍तानी लोगों को का अपने मूल्‍क वापस लौटने का सिलसिला जारी है. ऐसे में कई पाकिस्‍तानी...

More Articles Like This

Exit mobile version