Pahalgam terror attack : पहलगाम आतंकी हमले को 12 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक सुरक्षाबल को इस हमल के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ नहीं लगी है. इसी बीच 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या करने वाले आतंकियों की कोलंबो एयरपोर्ट पर पहुंचने की खबर मिली है. जिसके बाद कोलंबो के भंडारनायके हवाई अड्डे पर विशेष तलाशी अभियान चलाया गया.
दरअसल, श्रीलंका के कोलंबो स्थित भंडारनायके हवाई अड्डे पर पहलगाम हमले के संदिग्धों के बारे में भारत से सूचना मिली थी. ऐसे में चेन्नई से आ रहे एक विमान में कोलंबो हवाई अड्डे पर विशेष तलाशी अभियान चलाया गया.
भंडारनायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट संदिग्धों के पहुंचने की खबर
भारत से सूचना मिली थी कि पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्ध आतंकवादी विमान में सवार हैं. भंडारनायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 6 संदिग्धों के पहुंचने की खबर है.जिसके बाद जैसे ही विमान ने कोलंबो के बंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीआईए) पर लैंड किया, स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी.
श्रीलंकाई विमान की सुरक्षा जांच
श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई से मिले अलर्ट के बाद एयरपोर्ट पर श्रीलंकाई विमान की सुरक्षा जांच की गई. इस दौरान श्रीलंकाई एयरलाइंस ने बताया कि विमान 4R-ALS द्वारा संचालित उड़ान UL 122, आज 11:59 बजे चेन्नई से कोलंबो पहुंची. विमान के आने पर व्यापक सुरक्षा जांच की गई. यह तलाशी स्थानीय अधिकारियों की देख-रेख में की गई.
नहीं मिला कोई संदिग्ध
कई घंटों की गहन जांच के बाद, विमान को पूरी तरह सुरक्षित घोषित किया गया. जांच के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली. लेकिन इस अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रिया के कारण सिंगापुर जाने वाली अगली उड़ान, UL 308 अपने निर्धारित समय से देर से रवाना हुई. इसी बीच श्रीलंकन एयरलाइंस ने कहा कि “हम अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं. किसी भी परिस्थिति में हम उच्चतम सुरक्षा मानकों से समझौता नहीं करते.”
इसे भी पढें:-गाजा के लिए मानवीय सहायता ले जा रहे जहाज पर ड्रोन से हमला, विमान में लगी आग