पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच झड़प ने बढ़ाई चीन की टेंशन, बीजिंग ने दोनों देशों को दी ये नसीहत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan-Afghanistan relation: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर चल रही झड़पों ने चीन की टेंशन बढ़ा दी है.  ऐसे में वो दोनों देशों को सलाह देने में जुटा हुआ है. चीन ने कहा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान को संयम के साथ बातचीत से आपसी मुद्दों को सुलझाना चाहिए.

बता दें कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर झड़प में कई सैनिकों की मौत हुई है. वहीं, अभी भी दोनों देशों के बीच हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. ऐसे में चीन की चिंता बढ़ी हुई है और उसने दोनों देशों को संयम बरतने और आपसी मुद्दों को संवाद व परामर्श के जरिए सुलझाने की अपील की है.

चीन ने जताई चिंता

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने दोनों देशों के बीच के संर्घष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हाल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष के कारण दोनों के रिश्ते तनावपूर्ण होने पर चीन गहरी चिंता व्यक्त करता है. उन्‍होंने कहा कि चीन गंभीरता से उम्मीद करता है कि दोनों पक्ष व्यापक दृष्टिकोण अपनाएं, शांति और संयम बरतें, आपसी मुद्दों को संवाद व परामर्श के जरिए सुलझाएं, संघर्ष को बढ़ने से रोकें और क्षेत्र में शांति व स्थिरता बनाए रखें.

मारे गए 58 पाकिस्‍तानी सैनिक: अफगान का दावा

वहीं, पाकिस्तानी सेना ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर रातभर चली झड़पों में उसके 23 सैनिक शहीद हो गए जबकि तालिबान से जुड़े 200 से अधिक आतंकवादी भी मारे गए. जबकि तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्‍ता जबीउल्ला मुजाहिद का कहना है कि दोनों देशों के बीच हुई गोलीबारी में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए है.

पाक और अफगान दोनों के साथ ही चीन के अच्‍छे संबंध

बता दें कि चीन का पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों ही देशों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं. इस बीच अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार के लिए सीमा क्रॉसिंग को बंद किए जाने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. यह कदम दोनों देशों के बीच सप्ताहांत में हुई घातक झड़पों से तनाव बढ़ने के कारण उठाया गया. इसके चलते सोमवार को सैकड़ों लोग फंसे रहे.

दरअसल, पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान दोनों देशों के बीच शनिवार रात उस वक्‍त लडाई शुरू हुई, जब अफगान सेना ने पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों पर हमला किया. अफगानिस्तान के अधिकारियों ने दावा किया कि उन्होंने अफगान क्षेत्र और हवाई क्षेत्र के बार-बार उल्लंघन के जवाब में 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है.

इसे भी पढें:-चीन के इस दांव से अमेरिका चारों खाने चित, भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले ट्रंप के मंत्री ने की पीएम मोदी की तारीफ

Latest News

सरकार ने Zomato के साथ किया करार, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) प्लेटफॉर्म के माध्यम से तकनीक-सक्षम और लचीले आजीविका विकल्पों की पहुंच...

More Articles Like This

Exit mobile version