Islamabad: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. आर्मी चीफ असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत को परमाणु युद्ध और आर्थिक नुकसान की धमकी दी है. यही नहीं मुनीर ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में पाकिस्तान विरोधी गुटों का भारत मदद कर रहा है. साथ ही कहा कि भारत से मई की तरह एक बार फिर कोई टकराव हुआ तो उनकी सेना तैयार है. उन्होंने ये भी दोहराया कि ऐसा टकराव परमाणु खतरे तक जा सकता है.
भारत दोबारा मई (ऑपरेशन सिंदूर) जैसा कोई कदम ना उठाए
डॉन की रिपोर्ट मुताबिक, मुनीर ने शनिवार को सेना के कार्यक्रम में संबोधित किया. कहा कि भारत दोबारा मई (ऑपरेशन सिंदूर) जैसा कोई कदम ना उठाए. दो परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध की कोई गुंजाइश नहीं है. मुनीर ने कहा कि मैं भारत के सैन्य नेतृत्व को आगाह करता हूं कि हम आपकी बयानबाजी से ना डरेंगे और ना ही दबाव में आएंगे. हम किसी भी उकसावे का निर्णायक जवाब देंगे.
अपेक्षाओं से अधिक कड़ी प्रतिक्रिया देगा पाकिस्तान
असीम मुनीर ने इस दौरान कहा कि शत्रुता की एक नई लहर शुरू होती है तो पाकिस्तान अपेक्षाओं से अधिक कड़ी प्रतिक्रिया देगा. हमारी हथियार प्रणालियों की पहुंच और मारक क्षमता भारत की धारणा को बदल देगी. कोई भी नई लड़ाई भयानक नुकसान कर सकती है. इसका असर पूरे क्षेत्र और उसके बाहर भी इसके विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं.
मई में हुए चार दिवसीय संघर्ष में हमने कमाल का किया काम
असीम मुनीर ने इस दौरान खुद ही अपनी पीठ ठोकते हुए कहा कि भारत के साथ मई में हुए चार दिवसीय संघर्ष में हमने कमाल का काम किया. मुनीर ने दावा किया कि मई में हमारे सशस्त्र बलों की क्षमता और दूरगामी क्षमताओं में पाकिस्तान के लोगों के विश्वास और भरोसे को और मजबूत किया है. सेना पर अब लोग ज्यादा भरोसा कर रहे हैं. इस साल मई में भारत और पाकिस्तान में चार दिन का सैन्य संघर्ष देखने को मिला था. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.
अपनी जीत बताकर लोगों को खुश करने की कोशिश
पाकिस्तान को इस दौरान कई झटके लगे थे लेकिन पाकिस्तान की सेना ने इसे अपनी जीत बताकर अपने लोगों को खुश करने की कोशिश की है. अफगानिस्तान से तनातनी के बीच एक बार फिर पाकिस्तानी सेना अपनी तारीफ में जुटी है. असीम मुनीर ने अफगानिस्तान सीमा पर संघर्ष के लिए तालिबान पर भी जमकर भड़ास निकाली. कहा कि तालिबान सरकार को पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल रोकना होगा.
इसे भी पढ़ें. ढाकाः हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी आग, सभी उड़ानें रद्द