जिहाद पाक आर्मी की ट्रेनिंग का हिस्सा… पाकिस्तानी सेना के मुंह से निकला सच

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने चौंकाने वाला बयान दिया है. पाक सेना ने सभी के सामने ये कबूला है कि जिहाद उनकी ट्रेनिंग का हिस्‍सा है. ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस पर जवाब देते हुए पाक सेना  अफसर और प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने ये बात कही है. उन्होंने भारत के खिलाफ लॉन्च किए गए ऑपरेशन के नाम पर हुए सवाल पर पाकिस्‍तानी सेना के इस्लाम से जुड़ाव पर जोर दिया. शरीफ चौधरी ने कहा कि ये पाक आर्मी चीफ की इस्लामी विचारधारा का भी असर है.

निश्‍चत रूप से इसकी वजह इस्‍लामी… शरीफ

दरअसल, अहमद शरीफ चौधरी से प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में भारत के हमले के बदले पाकिस्‍तान द्वारा किए गए कार्रवाई पर सवाल किया गया था. पुछा गया कि हमले के बाद पाकिस्तान ने जो एक्‍शन लिया है, इसमें इस्लामी शब्दावली का प्रयोग बहुत ज्‍यादा हुआ है. इसमें खासतौर से भारत के खिलाफ लॉन्च किए गए ऑपरेशन का नाम ‘बुनयान उल मरसूस’ रखना और सुबह के समय मिसाइल हमला करने जैसी चीजें हैं. इस पर शरीफ चौधरी ने कहा कि निश्चित रूप से इसकी वजह इस्लामी है.

जिहाद ही हमारी पॉलिसी

पाक सेना ने अपना सिद्धांत दोहराते हुए कहा, ‘जिहाद ही हमारी पॉलिसी है और हमारा जनरल भी जिहादी है.’ पाक सेना ने ये भी कहा कि पाकिस्तानी सेना का आधिकारिक आदर्श वाक्य ईमान, तक़वा, जिहाद फ़ि-सबीलिल्लाह (ईश्वर के नाम पर आस्था, धर्मपरायणता, संघर्ष) है. जनरल ज़िया-उल-हक के राष्ट्रपति काल में इस आदर्श वाक्य को इत्तेहाद, यकीन, तंज़ीम (एकता, आस्था, अनुशासन) से बदल दिया गया था.’

भारत-पाक के बीच तनाव की वजह

जम्‍मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्‍तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया.

भारत की इस एक्‍शन के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने बॉर्डर पर गोलाबारी शुरू कर दी थी. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम करते हुए उसे मुंहतोड़ जवाब दिया था. भारत ने उसके 11 एयरबेस नष्ट कर दिए. पाकिस्तान को पहुंचे भारी नुकसान से पाकिस्तान तिलमिला गया. बाद में दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौते का ऐलान हुआ. अब फिलहाल सीमा पर शांति है.

ये भी पढ़ें :- Israel: गाजा में इस्राइल ने किया हमला, 16 लोगों की मौत, ज्यादातर बच्चे-महिलाएं हुईं शिकार

 

Latest News

पोप लियो XIV ने की दुनियाभर के जेलों में बंद पत्रकारों के रिहाई की अपील, कहा- रिपोर्टर न्‍याय और सूचना के सच्‍चे रक्षक

Pope Leo XIV: पोप लियो XIV ने सोमवार को रोम में करीब 6,000 पत्रकारों से मुलाकात की. इस दौरान...

More Articles Like This