Pakistan Bangladesh Flight Service: दक्षिण एशिया के दो प्रमुख देशों पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पिछले चौदह वर्षों से बंद पड़ी सीधी विमान सेवा अब आधिकारिक तौर पर फिर से शुरू हो गई है. दरअसल गुरुवार की शाम बांग्लादेश की राजधानी ढाका से बांग्लादेश एयरलाइंस का एक विशेष विमान पाकिस्तान के कराची स्थित जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. इस ऐतिहासिक क्षण का स्वागत कराची एयरपोर्ट पर पारंपरिक ‘वाटर सैल्यूट’ और एक उच्च स्तरीय स्वागत समारोह के साथ बड़ी गर्मजोशी के साथ किया गया है. यह कदम दोनों देशों के के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने और आपसी व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है.
नई शुरुआत का जश्न
विमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या BG-341 ने ढाका से उड़ान भरकर कराची में लैंडिंग की तो वहां मौजूद अधिकारियों ने इसे दोस्ती का नया अध्याय बताया. पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस मौके पर कहा कि 14 साल बाद दोनों देशों के बीच हवाई कनेक्टिविटी बहाल होना एक बेहद महत्वपूर्ण और सुखद अनुभव है. इसी पहली फ्लाइट के सफल संचालन के साथ ही दोनों देशों के बीच सीधे संपर्क की जो कमी पिछले एक दशक से महसूस हो रही थी वह अब समाप्त हो गई है.
क्या होगा उड़ान का समय और शेड्यूल?
जानकारी के मुताबिक, यह एयरलाइन हफ्ते में दो दिन यानी प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को ढाका और कराची के बीच अपनी नियमित हवाई सेवाओं का संचालन जारी रखेगी. फ्लाइट स्थानीय समयानुसार रात 8:00 बजे ढाका से रवाना होगी और रात 11:00 बजे कराची पहुंचेगी जबकि वापसी की फ्लाइट रात 12:00 बजे कराची से रवाना होगी. फिलहाल, एयरलाइंस को 30 मार्च तक के लिए लाइसेंस दिया गया है, जिससे शुरुआती स्थिति का जायजा लेने के बाद इसे भविष्य में लंबी अवधि की अनुमति दी जा सके.
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और सुधार
बता दें कि बांग्लादेश को साल 1971 में पाकिस्तान से आजादी मिली थी जिसके बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में कई बार बड़े उतार-चढ़ाव आए हैं. सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने की योजना पिछले साल अगस्त में पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की ढाका यात्रा के दौरान चर्चा का मुख्य विषय थी. डार की यह यात्रा एक दशक से भी अधिक समय में दोनों देशों के बीच पहली उच्च स्तरीय बातचीत थी जिसने इस विमान सेवा के संचालन के लिए रास्ता साफ किया.
व्यापार और आपसी सहयोग
पाकिस्तान और बांग्लादेश की सरकारें पिछले साल से ही इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे थें कि तनावपूर्ण संबंधों के बीच व्यापार और अन्य महत्वपूर्ण संबंधों को नई गति दी जा सके. सीधी कनेक्टिविटी न होने की वजह से यात्रियों और व्यापारियों को दूसरे देशों के रास्ते सफर करना पड़ता था जिससे समय और पैसे दोनों का काफी नुकसान होता था. अब इस नई शुरुआत से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में स्थिरता और आर्थिक सहयोग के नए द्वार खुलने की पूरी संभावना है.
इसे भी पढें:-‘मर्दानी 3’ लेकर बॉक्स ऑफिस पर उतरीं रानी मुखर्जी, क्या ‘बॉर्डर 2’ को देगी पाएंगी टक्कर?